Samsung Galaxy S24 Series: सैमसंग ने नई स्मार्टफोन सीरीज में डाले अद्भूत AI Features, यहां देखें लिस्ट और जानें हरेक की खूबियां

- Advertisement -


Samsung Galaxy S24 Series: सैमसंग कंपनी ने 17 जनवरी को अमेरिका के कैलिफॉर्निया में स्थित SAP सेंटर में अपने वार्षिक इवेंट को आयोजित किया. इस इवेंट का नाम सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 है. इस इवेंट में सैमसंग ने अपने तीन प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन सीरीज में शामिल तीन स्मार्टफोन के नाम Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra है.

सैमसंग ने अपने इस नई स्मार्टफोन सीरीज को एआई फीचर्स के साथ काफी बेहतर बना दिया है. सैमसंग ने अपने एआई फीचर्स को Galaxy AI नाम दिया है. इस गैलेक्सी एआई फीचर की वजह से सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज के एंड्रॉयड स्मार्टफोन में बहुत सारे खास फीचर्स शामिल किए गए हैं. आइए हम आपको इन फीचर्स के बारे में बताते हैं.

गैलेक्सी एआई से होगा कॉल ट्रांसलेशन

गैलेक्सी एआई आपकी कॉल को ट्रांसक्राइब और ट्रांसलेट करेगा. यह नया फीचर 13 भाषाओं को सपोर्ट करता है और सभी प्रोसेसिंग इस सैमसंग गैलेक्सी सीरीज के स्मार्टफोन पर ऑटोमैटिकली होगी.

गैलेक्सी एआई से मैसेज भी होंगे ट्रांसलेट

सैमसंग ने अपने इस इवेंट में गूगल मैसेज ऐप पर चैट असिस्ट का एक डेमो दिखाया, जो रियल-टाइम में आपके टेक्स्ट का अनुवाद (ट्रांसलेशन) करता है, जिससे यूजर्स दुनियाभर में मौजूद व्यक्तियों से अलग-अलग भाषाओं में आसानी से बातचीत या संवाद कर सकते हैं.

सैमसंग ने नोट असिस्ट का किया ऐलान

सैमसंग ने अपने लेटेस्ट फोन गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के लिए नोट असिस्ट नाम का एक नया फीचर पेश किया है. नोट असिस्ट किसी भी रफ़ नोट्स को साफ करेगा, उसे असानी से पढ़ने के लिए बेहतर स्ट्रक्चर में तब्दील करेगा. यह सब होने के बाद गैलेक्सी एआई के अंदर आने वाला यह फीचर अपने-आप उन नोट्स के अधार पर एक सारांश यानी समरी तैयार कर सकता है, जिसे आप खुद उपयोग कर सकते हैं, और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

सर्कल टू सर्च फीचर

गूगल की मदद से चलने वाले फीचर सर्कल टू सर्च की मदद से यूजर्स सैमसंग गैलेक्सी एस24 की स्क्रीन पर किसी भी इमेज, वीडियो या टेक्स्ट को सर्च कर पाएंगे. आईएएनएस की इस रिपोर्ट के मुताबिक आप अपनी स्क्रीन पर आने वाली जिस भी चीज के बारे में जानना चाहते हैं, उसे प्वाइंट करने के लिए सर्कल, हाइलाइट, स्क्रिबल या टैप करना होगा.

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!