<p style="text-align: justify;">कोरियन कंपनी सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी S24 सीरीज लॉन्च की है. इसके तहत 3 स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं. भारत में इस सीरीज की कीमत 79,999 रुपये से शुरू है. अगर आप सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन के बेस मॉडल और एप्पल के iPhone 15 को लेकर कन्फ्यूज हैं तो हम इस लेख में आपको दोनों का कम्पेरिजन कर आपके लिए बेस्ट स्मार्टफोन कौन-सा है इस बारे में बताएंगे.</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>डिस्प्ले और बैटरी </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">सैमसंग गैलेक्सी S24 में 6.2 इंच की डिस्प्ले मिलती है जबकि iPhone 15 में 6.1 इंच की डिस्प्ले है. सैमसंग का बेस मॉडल iPhone 15 से 4 ग्राम हल्का है. दोनों फोन्स का रेजोल्यूशन एक जैसा है. हालांकि जब रिफ्रेश रेट की बात आती है तो सैमसंग का फोन एप्पल से आगे है. रियर साइड से भी दोनों फोन में अंतर है. सैमसंग के फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप वर्टिकल फॉर्म में मिलता है जबकि एप्पल में कैमरा बंप थोड़ा बड़ा है. </p>
<p style="text-align: justify;">बैटरी की बात करें तो सैमसंग के फोन में 4000 एमएएच की बैटरी 25 वॉट के चार्जिंग के साथ मिलती है जबकि एप्पल के फोन में 20 वॉट के चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 3,349 एमएएच की बैटरी मिलती है. सैमसंग का फोन एप्पल की तुलना में जल्दी चार्ज होता है और दिनभर आराम से चल सकता है. एप्पल का फोन हैवी काम-काज में 7 से 8 घंटे में लो पावर में आ जाता है. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>कीमत</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">दोनों ही फोन की कीमत एक जैसी है. iPhone 15 की कीमत भारत में 79,990 रुपये है. हालांकि अभी सेल में इसे सस्ते में बेचा जा रहा था. वहीं, सैमसंग के फोन की कीमत 79,999 रुपये है. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>AI फीचर्स </strong></h3>
<p style="text-align: justify;">सैमसंग के नए फोन में आपको कई सारे AI फीचर्स मिलते हैं जो आपका काफी काम आसान बना देते हैं. एप्पल के फोन में फिलहाल ऐसा नहीं है. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>कैमरा</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">एप्पल के फोन में 48+12MP का कैमरा सेटअप मिलता है जबकि सैमसंग के फोन में 3 कैमरा दिए गए हैं जिसमें 50MP का प्राइमरी, 12MP का अल्ट्रावाइड और 10MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है. दोनों फोन्स में 12MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. </p>
<p style="text-align: justify;">परफॉरमेंस के मामले में दोनों ही फोन बढ़िया हैं. हालांकि अभी सैमसंग के चिप के बारे में कोई बेंचमार्क डिटेल सामने नहीं आई है. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>आपके लिए क्या है बेस्ट?</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">iPhone 15 उन लोगों के लिए अच्छा है जिन्होंने पूर्व में एप्पल के आईफोन यूज किए हैं. सेल में इसे आप 60,000 रुपये के आस-पास खरीद सकते हैं. वहीं, सैमसंग का फोन एंड्रॉइड को पसंद करने वाले लोगों के लिए बढ़िया है. फोटोग्राफी और बैटरी बैकअप के मामले में सैमसंग का फोन अच्छा है. iPhone 15 भी बढ़िया कैमरा रिजल्ट प्रदान करता है. </p>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा अगर आपको AI फीचर्स यूज करने हैं और लंबा OS अपडेट चाहिए तो सैमसंग का फोन इस मामले में भी आगे हैं. हालांकि एप्पल भी अपने डिवाइसेस को 5 साल तक का सपोर्ट देते आई है. ध्यान दें, बेस्ट आपके लिए क्या है ये आपकी जरूरत और बजट तय करते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p class="abp-article-title"><strong><a title="एप्पल ने जारी किया iOS 17.3 अपडेट, फटाफट ऐसे करें इंस्टॉल, इस खास फीचर को ऑन करना बिलकुल न भूलें" href=" target="_blank" rel="noopener">एप्पल ने जारी किया iOS 17.3 अपडेट, फटाफट ऐसे करें इंस्टॉल, इस खास फीचर को ऑन करना बिलकुल न भूलें</a></strong></p>
Samsung Galaxy S24 vs iPhone 15: 2 बेहतरीन बेस मॉडल फ्लैगशिप फोन्स में से आपके लिए क्या है बेस्ट?
Related articles