फेसबुक और इंस्टाग्राम फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को है 'मौत' का खतरा, जानिए Meta ने क्यों की ऐसी भविष्यवाणी

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Meta Annual Report:</strong> फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा ने अपनी एनुअल रिपोर्ट पेश की है, जिसमें कहा गया है कि मार्क जुकरबर्ग एक खतरनाक लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं, जो उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है. आपको यह जानकारी सुनकर काफी अज़ीब लग रही होगी, लेकिन आइए हम आपको इस ख़बर के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>मार्क जुकरबर्ग की मौत क्यों?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, मेटा हर साल अपनी एनुअल रिपोर्ट पेश करती है. इस बार कंपनी ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में ऐसी बात कही है, जिसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. इस रिपोर्ट में लिखा है कि , उनके यानी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और मैनेजमेंट के कुछ अन्य अधिकारी अपने लाइफस्टाइल में बहुत सारे जोखिम लेने वाली एक्टिविटीज़ करते हैं, जैसे एक्सट्रीम स्पोर्ट्स, कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स और रिक्रिएशनल एविएशन आदि.</p>
<p style="text-align: justify;">इन एक्टिविटीज़ में गंभीर चोट लगने और मौत होने का जोखिम काफी ज्यादा रहता है. सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने कहा कि उसके संस्थापक को प्रतिस्पर्धात्मक लड़ाई का शौक है, जिसके कारण उन्हें पिछले साल चोट भी लगी थी और अपने फटे लिगामेंट की सर्जरी भी करानी पड़ी थी.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कंपनी के शेयर में आया जबरदस्त उछाल</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">मेटा की इस रिपोर्ट में आगे लिखा है कि, "अगर मिस्टर जुकरबर्ग किसी भी कारण से अनुपलब्ध हो जाते हैं, तो हमारे (मेटा कंपनी) परिचालन पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है." मेटा के हेड मार्क जुकरबर्ग का मिक्सड मार्शल आर्ट के लिए पूर्व पेशेवरों के साथ प्रशिक्षण का जुनून बढ़ता जा रहा है. पिछले साल उन्होंने एलन मस्क (Elon Musk) के साथ एक केज़ मैच की बात भी की थी, हालांकि, वो मैच हुआ नहीं था, क्योंकि जुकरबर्ग के मुताबिक एलन मस्क इस प्रस्ताव को लेकर गंभीर नहीं थे.</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि, आपको बता दें कि मिक्सड मार्शल आर्ट की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा नहीं है. अभी तक मिक्स्ड मार्शल आर्ट की वजह से सिर्फ 20 लोगों के मरने की ख़बर सामने आई है. मेटा की इस रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयर में काफी तेजी आई है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को सिर्फ एक दिन में कंपनी ने 200 अरब डॉलर अपनी जेब में जमा कर लिए, जो किसी कंपनी द्वारा एक दिन में जोड़ी गई सबसे ज्यादा रकम है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह भी पढ़ें: Meta ने फेसबुक और इंस्टाग्राम से हटाए 2.6 करोड़ से भी ज्यादा बुरे कंटेंट, बच्चों की सुरक्षा को लेकर हुई थी कड़ी आलोचना" href=" target="_self">यह भी पढ़ें: Meta ने फेसबुक और इंस्टाग्राम से हटाए 2.6 करोड़ से भी ज्यादा बुरे कंटेंट, बच्चों की सुरक्षा को लेकर हुई थी कड़ी आलोचना</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!