Jio AirFiber ने लॉन्च किए 3 डेटा बूस्टर प्लान, यूजर्स को मिलेगा 1000GB हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Jio Air Fiber:</strong> जियो पिछले कई महीनों से भारत के शहरों में अपनी नई फाइबर सर्विस को रोलआउट कर रहा है, जिसका नाम AirFiber है. यह एक वायरलेस इंटरनेट सर्विस है, जिसके जरिए यूजर्स को हाई-स्पीड 5जी इंटरनेट सर्विस मिलती है. कंपनी दावा करती है कि जियो एयरफाइबर 1 GBPS जितनी तेज इंटरनेट स्पीड भी मुहैया करा सकती है. कंपनी ने इस नई फाइबर सर्विस को कॉमर्शियल और घरेलू दोनों तरीकों के उपयोग के लिए डिज़ाइन किया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>जियो एयरफाइबर ने लॉन्च किए तीन प्लान</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">जियो एयरफाइबर कनेक्शन वर्तमान में भारत के 500 &nbsp;से अधिक शहरों में उपलब्ध है. जैसे-जैसे इस वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस का दायरा बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे कंपनी इसमें कई तरह की नई सुविधाओं को जोड़ती जा रही है. उनमें से एक डेटा बूस्टर प्लान है, जिसे यूजर्स अपनी डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद रिचार्ज कर सकते हैं. जियो ने एयरफाइबर सर्विस के लिए 3 डेटा बूस्टर प्लान को लॉन्च किया है. आइए हम आपको इन तीनों प्लान के बारे में बताते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>जियो एयरफाइबर के तीन डेटा बूस्टर प्लान</strong></h2>
<ul style="text-align: justify;">
<li>जियो एयरफाइबर का पहला डेटा बूस्टर प्लान 101 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को उनके बेस प्लान की स्पीड से ही 100GB एक्स्ट्रा इंटरनेट डेटा मिलता है.</li>
<li>जियो एयरफाइबर का दूसरा डेटा बूस्टर प्लान 251 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को उनके बेस प्लान की स्पीड से ही 500GB एक्स्ट्रा इंटरनेट डेटा मिलता है.</li>
<li>जियो एयरफाइबर का तीसरा डेटा बूस्टर प्लान 401 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को उनके बेस प्लान की स्पीड से ही 1000GB एक्स्ट्रा इंटरनेट डेटा मिलता है.</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;">जियो एयर फाइबर के नए डेटा बूस्टर प्लान माई जियो ऐप और जियो डॉट कॉम पर उपलब्ध हैं और एयर फाइबर के सभी ग्राहक इन प्लान्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. एयर फाइबर में यूजर्स को कुल 6 प्लान्स के विकल्प मिलते है. ये प्लान 599 रुपये, 899 रुपये, 1199 रुपये, 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3999 रुपये के हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह भी पढ़ें: अनजान नंबर्स से आने वाले कॉल्स से परेशान हैं? इस सरकारी ऐप से हमेशा के लिए दूर हो जाएगी समस्या" href=" target="_self">यह भी पढ़ें: अनजान नंबर्स से आने वाले कॉल्स से परेशान हैं? इस सरकारी ऐप से हमेशा के लिए दूर हो जाएगी समस्या</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!