MWC 2024 Day 1: दुनिया के सबसे बड़े टेक इवेंट के पहले दिन क्या-क्या हुआ लॉन्च? देखें पूरी लिस्ट

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Mobile World Congress 2024:</strong> अगर आप टेक लवर हैं तो आपको मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के बारे में जरूर पता होगा. दरअसल, मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस दुनिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट होता है. इस इवेंट को हर साल आयोजित किया जाता है, जिसमें दुनियाभर की टेक कंपनियां अपनी-अपनी इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के साथ नए प्रॉडक्ट्स या सर्विसेज़ लेकर आती है. इस बार का मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानी MWC 2024 स्पेन के शहर बार्सिलोना में आयोजित किया जा रहा है. यह इवेंट 26 फरवरी से शुरू हुआ है और 29 फरवरी तक चलेगा. आइए हम आपको बताते हैं कि दुनिया के इस सबसे बड़े टेक इवेंट के पहले दिन क्या-क्या खास हुआ.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>सैमसंग ने पेश किया गैलेक्सी रिंग</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">साउथ कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 के दौरान अपनी गैलेक्सी रिंग को पेश किया था, जो AI फीचर्स से लैस थी. अब सैमसंग ने अपनी इस Galaxy Ring को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट में भी पेश किया है. कंपनी ने इस इवेंट के दौरान गैलेक्सी रिंग के अलग-अलग प्रोटोटाइप को पेश किया. कंपनी ने गैलेक्सी रिंग के कुछ खास फीचर्स के बारे में भी जानकारी दी है. कंपनी के मुताबिक गैलेक्सी रिंग स्लीप ट्रैकिंग, हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन रेट, डेली एक्सरसाइज़ समेत यूज़र्स की कई हेल्थ एक्टिविटी को लगातार ट्रैक करता है और समय-समय पर उससे जुड़ी नोटिफिकेशन्स भी यूज़र्स को भेजता रहता है. इस रिंग को एक बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसकी वजह से इसका बैकअप काफी ज्यादा होगा. कंपनी का कहना है कि वो अपने इस स्मार्ट रिंग को इस साल के आखिर तक में लॉन्च कर सकती है.&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले और कीबोर्ड वाला लैपटॉप हुआ लॉन्च</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अमेरिका की टेक कंपनी Lenovo ने ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले और कीबोर्ड वाला दुनिया का पहला लैपटॉप लॉन्च किया है. इस लैपटॉप का नाम Lenovo ThinkBook Transparent है. इसमें बिना किसी बेजल के 17.3 इंच की फुल स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है. कंपनी का कहना है कि इस लैपटॉप मे 55 प्रतिशत तक पारदर्शिता और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. इस लैपटॉप का सिर्फ डिस्प्ले ही नहीं बल्कि कीबोर्ड भी टांसपेरेंट है. इसमें टाइप करने के लिए कोई फिजिकल बटन नहीं होगी और ना ही हाथों में कोई बटन टच करने का एहसास होगा. इसमें एक फ्लैट सर्फेस पर टाइप करने का मौका मिलेगा.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Crystal-clear creativity: the Lenovo ThinkBook Transparent Display Concept is the industry&rsquo;s first laptop with a 17.3-inch Micro-LED transparent display.<br /><br />A truly immersive creative experience unlike any other!<br /><br />Learn more: <a href=" | <a href=" <a href="
&mdash; Lenovo (@Lenovo) <a href=" 26, 2024</a></blockquote>
<p style="text-align: justify;">
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Tecno Pova 6 Pro 5G हुआ लॉन्च</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">स्मार्टफोन की दुनिया में तेजी से नाम कमाने वाली कंपनी टेक्नो ने भी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में एक नया गेमिंग स्मार्टफोन पेश किया है. टेक्नो के इस फोन का नाम Tecno Pova 6 Pro 5G है. इसमें प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट दिया गया है. फोन में 12GB RAM, 108MP ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप, 70W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Infinix GT Ultra को किया गया पेश</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे इस इवेंट में इनफिनिक्स ने भी अपना एक धांसू गेमिंग स्मार्टफोन पेश किया है. इस फोन का नाम Infinix GT Ultra है, जो एक धांसू गेमिंग प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें MediaTek Dimensity 9300 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जिसका AuTuTu बेंचमार्क स्कोर 2,215,639 यानी &nbsp;करीब &nbsp;22 लाख से भी ज्यादा पाया गया जबकि ज्यादातर फोन का स्कोर 7-8 लाख के बीच में रहता है. हालांकि Red Magic 9 Pro फोन का स्कोर भी इतना ही था. इनफिनिक्स के इस अपकमिंग फोन में डुअल कोर फ्लैगशिप गेमिंग चिप दी जाएगी. फोन 180Hz के रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के साथ आएगा.&nbsp;</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Welcome to the future of mobile gaming, powered by AI that boosts performance, conserves power, and reduces device temperature. Everything a gamer needs to get ahead of the curve. 🎮 <a href=" <a href=" <a href=" <a href="
&mdash; Infinix Mobile (@Infinix_Mobile) <a href=" 26, 2024</a></blockquote>
<p style="text-align: justify;">
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Qualcomm ने पेश किया ऑन-डिवाइस जेनरेटिव AI Feature</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में एआई फीचर्स वाले भी कई प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए गए हैं. उनमें से एक प्रॉडक्ट क्वॉलकॉम ने भी पेश किया है. क्वॉलकॉल का अपकमिंग प्रोसेसर एआई फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकता है, जो लार्ज लैंग्वेज मॉडल यानी (LLMs)प्रोसेस पर काम करेगा. आपको बता दें कि भारत की चैटबॉट सर्विस कृत्रिम और BharatGPT को भी इसी मॉडल पर बनाया गया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Robot Dog को किया गया लॉन्च</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">टेक्नो ने इस इवेंट में सिर्फ मोबाइल ही नहीं बल्कि कई अन्य डिवाइस भी लॉन्च किए हैं. MWC 2024 में टेक्नो ने Dynamic 1 robotic dog को पेश किया है. यह एआई टेक्नोलॉजी के जरिए तैयार किया गया एक रॉबोटिक डॉग है. इसमें 15,000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का कहना है कि इसे स्मार्टफोन, रिमोट कंट्रोल्स और वॉयस कमांड समेत कई तरीकों से कंट्रोल किया जा सकता है. यह रॉबोटिक डॉग बहुत सारे फिज़िकल काम कर सकता है, जैसे- ऊपर जाना, नीचे आना, सीढ़ी चढ़ना, उतरना, कूदना, हाथ मिलाना, हाथों पर खड़े होना आदि. इसमें &nbsp;D430 कैमरा भी फिट किया गया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Pocket Go AR को किया गया लॉन्च</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">टेक्नो ने इस इवेंट में एक एआर गेमिंग सेट भी लॉन्च किया है, जिसका नाम Tecno Pocket GO है. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला विंडोज़-बेस्ड एआर गेमिंग सेट है. इसमें यूज़र्स को 6D का शानदार गेमिंग अनुभव मिलेगा. इसमें 16GB LPDDR5 RAM और 1TB PCle 4.0 SSD स्टोरेज दी गई है. कंपनी का कहना है कि यह एक वायरलेस कंसोल है, जो बाकी कंसोल से 50 प्रतिशत छोटा और 30 प्रतिशत हल्का है. इसमें 50Wh रिप्लेसेबल बैटरी भी मिलती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>OnePlus Watch 2 को किया गया लॉन्च</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 इवेंट के पहले दिन की शाम को वनप्लस ने भी अपना एक नया स्मार्टवॉच लॉन्च किया. इस स्मार्टवॉच का नाम OnePlus Watch 2 है. इसमें 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले, इसमें Snapdragon W5 Gen 1, 100 घंटे का बैटरी बैकअप समेत कई सारे खास फीचर्स दिए गए हैं. इसे कंपनी ने लॉन्च करते ही अमेरिकी और यूरोपीय मार्केट में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करवा दिया है.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">We asked you to describe your perfect smartwatch, and we made it happen.<br />Watch the <a href=" launch here👇<a href=" <a href="
&mdash; OnePlus (@oneplus) <a href=" 26, 2024</a></blockquote>
<p style="text-align: justify;">
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें:</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ola के फाउंडर ने Krutrim को किया लॉन्च, ChatGPT और Gemini को देगा टक्कर" href=" target="_self">Ola के फाउंडर ने Krutrim को किया लॉन्च, ChatGPT और Gemini को देगा टक्कर</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!