<p style="text-align: justify;"><strong>Realme 12 Plus 5G:</strong> रियलमी 12 अपने नए मॉडल के साथ इंडियन मार्केट में आने के लिए तैयार है. रियलमी 12 अपनी नई सीरीज जल्द ही लाने जा रहा है. Realme 12+ 5G की लॉन्चिंग 6 मार्च को होने जा रही है. रियलमी के इस फोन में रेनवाटर स्मार्ट टच फीचर के साथ-साथ और भी कई चीजें शामिल हैं. लोगों के लिए ये एंड्रॉइड एक मिड रेंज फोन होने वाला है.</p>
<h3 style="text-align: justify;">Realme 12+ 5G मॉडल</h3>
<p style="text-align: justify;">रियलमी ने बुधवार की शाम अपने नए मॉडल की लॉन्चिंग के बारे में जानकारी दी. Realme 12+ 5G फोन के बारे में सभी डिटेल्स रियलमी के एक्स अकाउंट के जरिए शेयर की गई हैं. रियलमी ने बताया कि 6 मार्च को दोपहर 12 बजे इस नए फोन को लॉन्च किया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">(tw)https://x.com/realmeIndia/status/1762841336389021772?s=20(/tw)</p>
<h3 style="text-align: justify;">रेनवॉटर स्मार्ट टच फीचर</h3>
<p style="text-align: justify;">रियलमी के इस नए मॉडल में रेनवॉटर स्मार्ट टच फीचर दिया गया है. इसका ये फीचर रियलमी के बाकी फोन से इसे अलग बनाता है. इस फीचर के चलते लोग गीले हाथों से भी आसानी से फोन इस्तेमाल कर सकेंगे. हाल ही में OnePlus ने भी एक्वा टच फीचर के साथ में लेटेस्ट सीरीज लॉन्च की थी. रेनवॉटर स्मार्ट टच फीचर के लिए फोन में 120 हर्ट्ज का अमोल्ड पैनल दिया गया है. </p>
<h3 style="text-align: justify;">नए मॉडल के की-फीचर्स</h3>
<p style="text-align: justify;">Realme 12+ 5G में 5000mAh की बैटरी है, जो कि 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन के लॉन्चिंग टीजर से पता चल रहा है कि फोन के टॉप पर पंच-होल-स्टाइल का नोच भी होगा. एक नामी टेक टिपस्टर के मुताबिक, इस फोन की डिस्प्ले 6.67 इंच लंबी होगी. रियलमी का ये फोन करीब 190 ग्राम का हो सकता है. साथ ही इसकी मोटाई 7.87mm होगी. Realme 12+ 5G के फोन की कीमत 20,000 रुपये तक हो सकती है.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">🎥 Keep a check on perfect perspective and clear picture quality with the 108MP portrait camera of <a href=" 5G.<br /><br />Launching on 6th March, 12 Noon!<br />Know more: <a href=" href=" <a href="
— realme (@realmeIndia) <a href=" 29, 2024</a></blockquote>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
<h3 style="text-align: justify;">ऐसा होगा नए स्मार्टफोन का कैमरा</h3>
<p style="text-align: justify;">रियलमी के मॉडल का अमोल्ड डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद है. रियलमी के स्मार्टफोन में OIS के साथ में 50MP Sony LYT600 का प्राइमरी सेंसर दिया गया है. साथ ही रियलमी इस मॉडल में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया जा सकता है. स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा 16MP का हो सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href=" Day 2024: 29 फरवरी का लीप डे सेलिब्रेट कर रहा गूगल का नया डूडल, जानते हैं लीप ईयर क्या है?</a></strong></p>
Realme 12 Plus 5G: रेनवॉटर स्मार्ट टच फीचर के साथ 6 मार्च को लॉन्च होगा Realme 12+ 5G
Related articles