अब इन स्मार्टफोन्स में भी मिलेगा सर्किल टू सर्च फीचर, देखें पूरी लिस्ट

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Google:</strong> गूगल ने कुछ दिन हफ्ते पहले अपने कुछ चुनिंदा पिक्सल स्मार्टफोन में सर्किल टू सर्च (Circle To Search) फीचर को जोड़ा था. अब गूगल ने इस खास फीचर को और भी कई पिक्सल स्मार्टफोन में रोल आउट करने का ऐलान कर दिया है.&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>सर्किट टू सर्च फीचर की शुरुआत</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि सर्किल टू सर्च एक एआई फीचर है, जिसे सबसे पहले Samsung Galaxy S24 सीरीज के फोन में देखा गया था. सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में आयोजित अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी एआई को लॉन्च किया था. सैमसंग ने अपने सभी नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में गैलेक्सी एआई को शामिल किया है, जिसका सबसे खास फीचर सर्किल टू सर्च है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">सर्किल टू सर्च एक ऐसा फीचर है, जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाली टेक्नोलॉजी पर काम करता है. इस फीचर के जरिए अगर यूज़र्स अपने फोन की स्क्रीन पर आने वाली किसी भी चीज के चारों ओर एक सर्किल बनाएंगे, तो सर्किल टू सर्च फीचर अपने आप उस सर्किल में मौजूद चीज की जानकारी आपके सामने पेश कर देगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">कई बार ऐसा होता है कि हमें कोई चीज अपनी स्क्रीन पर दिखाई देती है, लेकिन हमें उसका सही नाम पता नहीं होता है और इसलिए हम उस चीज के बारे में ज्यादा जानकारी सर्च नहीं कर पाते हैं. ऐसी परिस्थितियों के लिए सर्किल टू सर्च बड़े कमाल का फीचर है.&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>अभी तक चुनिंदा डिवाइस में मौजूद फीचर</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">यह फीचर अभी तक सैमसंग और गूगल पिक्सल के कुछ चुनिंदा डिवाइस में आया है. किसी भी ऐप में सर्किल टू सर्च फीचर को एक्टिवेट करने के लिए यूज़र्स को होम बटन या नेविगेशन बार को देर तक दबाकर रखना होता है और उसके बाद अपना पसंदीदा जेश्चर चुनकर सर्च करने वाले हिस्से को हाईलाइट करना पड़ता है.</p>
<p style="text-align: justify;">इसका मतलब है कि यूज़र्स गूगल सर्किल टू सर्च फीचर में सर्किल, हाईलाइट, डूडलिंग या टैपिंग करके भी इमेज को सर्च कर सकते हैं. सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज के बाद Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro में भी सर्किल टू सर्च फीचर को शामिल किया गया था. अब ऐसी ख़बरें आ रही है गूगल पिक्सल के कुछ अन्य डिवाइस में भी यह फीचर आने वाला है.&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>इन फोन्स में मिलेगा यह एआई फीचर</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">गूगल ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में भी इस बात की पुष्टि की है कि उनके फोल्डेबल फोन्स और टैबलेट्स के साथ-साथ अन्य एंड्रॉयड फोन्स में भी सर्किल टू सर्च फीचर आने वाला है. वहीं, सैमसंग ने भी अपने अन्य स्मार्टफोन में इस फीचर के आने की बात कही थी. हालांकि, कंपनियों उन स्पेसिफिक डिवाइस के बारे में जानकारी नहीं दी है, जिनमें ये फीचर्स आने वाले हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">9टू5 गूगल की एक रिपोर्ट में उन डिवाइस का खुलासा किया गया है, जिसमें सर्किल टू सर्च फीचर आने वाला है. इस लिस्ट में नीचे दिए गए फोन्स शामिल हैं:</p>
<ul style="text-align: justify;">
<li>Pixel 6</li>
<li>Pixel 6 Pro&nbsp;</li>
<li>Pixel 6a</li>
<li>Pixel 7a</li>
<li>Pixel Fold</li>
<li>Pixel Tablet</li>
<li>Samsung Galaxy S23 series</li>
<li>Galaxy Z Fold5</li>
<li>Galaxy Z Flip 5</li>
<li>Galaxy Tab S9 series</li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="OnePlus 13 का इंतजार शुरू, डिजाइन समेत कुछ डिटेल्स भी हुए लीक" href=" target="_self">OnePlus 13 का इंतजार शुरू, डिजाइन और प्रोसेसर समेत कुछ डिटेल्स भी हुए लीक</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!