न्यूरालिंक की चिप दिमाग में लगाकर वीडियो गेम खेल रहा लकवाग्रस्त शख्स, एलन मस्क ने बताया 'टैलीपैथी'

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Elon Musk’s Neuralink:</strong> दुनिया के सबसे रईस शख्स के तमगे को लंबे समय तक अपने पास रखने वाले एलन मस्क के न्यूरालिंक के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के कई रिजल्ट इस समय दुनिया को चौंका रहे हैं. बीती रात एलन मस्क ने लकवाग्रस्त शख्स के दिमाग से वीडियो गेम खेलने के वीडियो पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि ‘न्यूरालिंक ने टेलीपैथी का प्रदर्शन किया’. उन्होंने क्वाड्रिप्लेजिक पेशेंट नोलैंड आर्बॉघ का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो सिर्फ अपने दिमाग से वीडियो गेम और शतरंज खेलने के लिए न्यूरालिंक मस्तिष्क प्रत्यारोपण का उपयोग कर रहे हैं, जो ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस टेक्नोलॉजी पर रोशनी डालता है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>एलन मस्क ने लाइव स्ट्रीम पर रिएक्शन देते हुए बताया इसे टैलीपैथी</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">नोलैंड के गेम खेलने की लाइव स्ट्रीम के बारे में डिटेल्स शेयर करते हुए एलन मस्क ने लिखा, "@Neuralink का लाइवस्ट्रीम ‘टेलीपैथी’ का प्रदर्शन करता है – एक कंप्यूटर को कंट्रोल करना और सिर्फ सोच कर वीडियो गेम खेलना…"</p>
<p style="text-align: justify;">न्यूरालिंक के सीईओ एलन मस्क ने कंपनी के पहले ब्रेन इम्प्लांट मरीज, पैरों से पीड़ित एक व्यक्ति के लाइव स्ट्रीम पर रिएक्शन दिया है, जो केवल अपने दिमाग का उपयोग करके वीडियो गेम और ऑनलाइन शतरंज खेल रहा है. न्यूरालिंक के आधिकारिक X प्रोफाइल पर साझा किए गए वीडियो में, 29 साल के नोलैंड आर्बॉघ अपने सामने रखे कंप्यूटर में शतरंज और गेम सिविलाइज़ेशन VI खेलने के लिए अपने दिमाग का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं. सिविलाइज़ेशन VI खेलते समय पेशेंट ने कहा, "मैंने वह गेम खेलना छोड़ दिया था,"</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Livestream of <a href=" demonstrating &ldquo;Telepathy&rdquo; &ndash; controlling a computer and playing video games just by thinking <a href="
&mdash; Elon Musk (@elonmusk) <a href=" 20, 2024</a></blockquote>
<p style="text-align: justify;">
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>कंधों के नीचे से लकवाग्रस्त हैं नोलैंड&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">नोलैंड ने अपनी चोट के बारे में जानकारी देते हुए वीडियो में कहा, "लगभग 8 साल पहले मैं एक अजीब डाइविंग दुर्घटना का शिकार हो गया था और मेरे C4 और C5 की जगह बदल गई थी, इसलिए मैं पूरी तरह से क्वाड्रिप्लेजिक हूं. मैं अपने कंधों के नीचे से लकवाग्रस्त हूं और मेरे पास कोई नहीं है, मेरे कंधों के नीचे अनुभूति या हलचल नहीं थी"</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>जनवरी 2024 में लगाई गई थी पहली ह्यूमन ब्रेन चिप</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">इस साल की शुरुआत में ज्यादा डिटेल्स दिए बिना एलन मस्क ने खुलासा किया था कि न्यूरालिंक ने यूएस एफडीए से मंजूरी हासिल करने के बाद अपना पहला ह्यूमन ब्रेन चिप इंप्लान्ट किया है. मई 2023 में ही एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक को US फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन यानी FDA ने क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी थी जिसके बाद 30 जनवरी 2024 को एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक ने पहली बार किसी इंसान के दिमाग में चिप लगाई थी. एलन मस्क ने खुद X पर इस बात की जानकारी एक पोस्ट के जरिए दी थी जिसके बाद दुनियाभर में इसको लेकर बहस छिड़ी थी. एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक इंसानों के दिमाग में कंप्यूटर चिप लगाने पर काम कर रही है ताकि ह्यूमन ब्रेन को मशीन से ऑपरेट किया जा सके.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और टेक्नोलॉजी की वकालत करते हैं एलन मस्क</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">दुनिया के टॉप के रईस एलन मस्क अक्सर एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) और टेक्नोलॉजी की वकालत करते दिख जाते हैं. हाल ही में टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस (एआई) को लेकर भविष्यवाणी की है कि अगले साल तक AI किसी भी अकेले इंसान से ज्यादा स्मार्ट हो सकता है. ये जवाब एक वीडियो क्लिप के रिएक्शन के तौर पर एलन मस्क ने दिया. इसमें एआई के ह्यूमन इंटेलिजेंस लेवल तक पहुंचने की बात कही गई है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>जानकार बता रहे अच्छा कदम</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">इस बीच, विस्कॉन्सिन इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसलेशनल न्यूरोइंजीनियरिंग के को-डायरेक्टर किप एलन लुडविग ने भी ब्लूमबर्ग के साथ बातचीत में इस पर रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा, "मैं उस इंसान के लिए खुश हूं कि वह कंप्यूटर के साथ उस तरह से इंटरफेस करने में काबिस है जिस तरह से वह प्रत्यारोपण से पहले नहीं कर पाया था… दूसरों ने पहले जो दिखाया है उसकी तुलना में यह कोई बड़ी सफलता नहीं है, लेकिन यह निश्चित रूप से एक अच्छा है."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href=" टाटा और असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने की मुलाकात, राज्य में टाटा समूह का बढ़ रहा है निवेश</strong></a></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!