इस होली पर पिचकारी लॉन्च करने की तैयारी में शाओमी, जानें इसकी खास बातें

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Xiaomi:</strong> शाओमी ने इस महीने भारत में अपना फ्लैगशिप और सबसे महंगी स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च की है, जिसका नाम Xiaomi 14 सीरीज है. इस सीरीज के अंतर्गत कंपनी के दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिनके नाम Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra है. अब शाओमी इसी महीने में एक और नया प्रॉडक्ट भारत में लॉन्च करने की तैयार कर रहा है, जिसका इस्तेमाल यूज़र्स इस बार की होली खेलने के दौरान कर पाएंगे. आइए हम आपको शाओमी के इस खास प्रॉडक्ट के बारे में बताते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>शाओमी का नया प्रॉडक्ट</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">शाओमी इस महीने भारत में एक वाटर गन यानी पिचकारी लॉन्च कर सकती है, जिसका यूज़ करके यूज़र्स इस बार अपनी होली को भी टेक्निकल होली का रंग दे सकते हैं. दरअसल, शाओमी इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर संदीप सर्मा ने अपने आधिकारिक एक्स (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो एक शाओमी प्रॉडक्ट को अपने हाथों में लिए खड़ें हैं, लेकिन उसकी पिक्चर को ब्लर कर दिया गया है. इस पिक्चर के साथ संदीप ने अपने पोस्ट में लिखा कि, "मेरे पास एक सुपर कूल शाओमी प्रॉडक्ट है. शुक्रवार का दिन और भी मजेदार हो गया. कुछ अद्भूत कंटेंट के लिए जुड़े रहें."</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Got my hands on a super cool Xiaomi product. Friday just got a whole lot more fun. Stay tuned for some awesome content 😎<a href=" <a href="
&mdash; Sandeep Sarma (@sandeep9sarma) <a href=" 15, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि, शाओमी इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर ने अपने इस प्रॉडक्ट के बारे में अभी तक खुलकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन उनके पोस्ट पर आ रहे रिप्लाई और कमेंट में यूज़र्स ने बताया कि यह शाओमी का वाटर गन यानी पिचकारी है, जिसे इस बार की होली से पहले लॉन्च किया जा सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इसका नाम Xiaomi Mijia Pulse Gun या Xiaomi Pulse Water Gun हो सकता है. शाओमी ने भारत से बाहर अपने इस प्रॉडक्ट को लॉन्च किया है. संदीप सर्मा के पोस्ट पर एक एक्स यूज़र ने शाओमी यूके के सौजन्य से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शाओमी के इस वाटर गन को यूज़ करने का तरीका और इसकी खासियतों के बारे में बताया गया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कैसा होगी शाओमी की पिचकारी?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">वीडियो में एक यूज़र शाओमी पल्स वाटर गन का इस्तेमाल कर रहा है. इसकी ऊपरी हिस्से पर इसे चार्ज करने के लिए एक यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. वीडियो में दावा किया गया है कि इसे एक बार चार्ज करने के बाद दिनभर इस्तेमाल किया जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस पिचकारी के अगले हिस्से पर एलईडीज़ लगे हुए हैं, जिसमें इस पिचकारी का स्टेट्स दिखेगा कि उसमें कितनी बैटरी बची है और उसमें कितना पानी है. इस वाटर गन के टॉप पर एक डिस्प्ले बटन है, जिसे दबाकर यूज़र्स रैपिड फायर या पानी के बड़े बुलेट्स छोड़ सकते हैं. इसमें पानी भरने के लिए एक ट्रिगर दिया गया है.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en"><a href=" would be nice for <a href=" <br /><br />Courtesy: <a href=" Tiktok Handle <a href="
&mdash; Ayan Sarkar (@IamAyan_Sarkar) <a href=" 15, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;">इसे किसी आम पिचकारी की तरह पानी में डुबाने के बाद ट्रिगर दबाने पर इसमें पानी भरने लगता है. इसके साइड में लगी एलईडी के जरिए आप देख सकते हैं कि उसमें कितना पानी भर है. पानी भरने के बाद इसे किसी बंदूक की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. अब देखना होगा कि शाओमी ने अपने टीज़र में इसी प्रॉडक्ट की बात की है या नहीं. अगर शाओमी भारत में इसी प्रॉडक्ट को लॉन्च करने वाला है तो इसे अगले हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है. ऐसे में यह भी देखना दिलचस्प होगा कि शाओमी के इस सुपर कूल वाटर गन यानी पिचकारी की कीमत कितनी होती है और लोग इसे कितना पसंद करते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें:</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Photos: भारत में जल्द लॉन्च होगा एक धांसू टैबलेट, बेहद शानदार डिस्प्ले और 8 स्पीकर्स से लैस" href=" target="_self">Photos: भारत में जल्द लॉन्च होगा एक धांसू टैबलेट, बेहद शानदार डिस्प्ले और 8 स्पीकर्स से लैस</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!