<p style="text-align: justify;"><strong>Poco X6 Neo:</strong> पोको जल्द ही भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Poco X6 Neo है. पोको इंडिया के हेड हिमांशु टंडन ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि कंपनी अपने इस फोन को जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी. आइए हम आपको इस ख़बर के बारे में बताते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>जल्द लॉन्च होगा पोको का नया फोन</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">हिमांशु टंडन ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट एक्स (पुराना नाम ट्विटर) एक पोस्ट करके इस बात की पुष्टि की कि पोको के इस फोन को इसी महीने यानी मार्च में ही लॉन्च किया जाएगा. आइए हम आपको एक्स के इस पोस्ट को दिखाने के साथ-साथ इस फोन के संभावित फीचर्स के बारे में बताते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>पोको इंडिया हेड ने किया कंफर्म</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">हिमांशु टंडन ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि, आज के लॉन्च (Realme 12 5G Series) को देखकर ऐसा लगता है कि सभी रियली नियो अपग्रेड का इंतजार कर रहे होंगे. इस पोस्ट में पोको इंडिया के हेड ने रियलमी द्वारा 6 मार्च को लॉन्च किए गए फोन पर तंज खसा है. उनके पोस्ट के जरिए कहने का मतलब था कि रियलमी के फोन में Dimensity 6100+ SoC चिपसेट और एलसीडी स्क्रीन दी गई है, और उसकी कीमत 17,000 रुपये है. उन्होंने अपने पोस्ट में आगे कहा कि हमने Poco M6 5G में Dimensity 6100+ SoC चिपसेट दिया गया है, जिसकी कीमत 10,000 रुपये से कम है.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">After seeing today’s launch, everyone should REALly wait for the ‘Neo’ upgrade. <br /><br />Red Flags: Dimensity 6100+, LCD at 17k? 😮😕<br /><br />Just an FYI, we use Dimensity 6100+ in <a href=" which is priced under 10k. <a href="
— Himanshu Tandon (@Himanshu_POCO) <a href=" 6, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>इस फोन के संभावित फीचर्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">पोको के आने वाले फोन POCO X6 Neo में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस फोन में OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें:</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Google और भारतीय ऐप्स के बीच में हुआ समझौता, 120 दिनों में करना होगा फैसला" href=" target="_self">Google और भारतीय ऐप्स के बीच में हुआ समझौता, 120 दिनों में करना होगा फैसला</a></strong></p>
जल्द लॉन्च होगा पोको का जबरदस्त फोन, रियलमी के नए स्मार्टफोन से होगी टक्कर
Related articles