सैमसंग भारत में लॉन्च करेगा एक नया बजट स्मार्टफोन, कई फीचर्स हुए कंफर्म

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Samsung:</strong> सैमसंग ने हाल ही में Samsung Galaxy M15 5G को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इस फोन को इंडिया में लॉन्च करने की पुष्टि भी कर दी है. यह एक बजट स्मार्टफोन हैं, जिसमें 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के साथ मीडियाटेक चिपसेट और बड़ी बैटरी भी मिलती है, जिसके जरिए यूज़र्स को एक लंबी बैटरी बैकअप वाला फोन भी मिलता है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>सैमसंग का अपकमिंग स्मार्टफोन</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">सैमसंग ने अपने इस बजट स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को अमेज़न के जरिए कंफर्म किया है. कंपनी ने Samsung Galaxy M15 5G का एक प्रमोशनल पोस्टर अमेज़न पर रिलीज किया है. इससे इतना तो कंफर्म हो गया है कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी बिक्री अमेज़न पर होगी. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इस फोन की कीमत 15-20 हजार रुपये या उससे भी कम रेंज में हो सकती है. यह फोन इंडियन मार्केट में मौजूद रेडमी, रियलमी, पोको, इनफिनिक्स, टेक्नो, आइकू और मोटोरोला जैसी कंपनियों के फोन को टक्कर देगी. सैमसंग अपने इस अपकमिंग फोन को तीन कलर ऑप्शन – डार्क ब्लू, लाइट ब्लू और ग्रे कलर में लॉन्च कर सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;">सैमसंग ने अमेज़न पर रिलीज किए गए पोस्टर के जरिए कुछ स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि तो कर दी है. Samsung Galaxy M15 5G में कंपनी 6000mAh की एक बड़ी बैटरी देने वाली है. इसके अलावा फोन sAMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जो सेल्फी कैमरा के लिए वॉटर-ड्रॉप नॉच के साथ आएगा. इसके अलावा कंपनी ने अभी तक इस फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>ग्लोबल वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस फोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर्स और पॉवर बटन्स हो सकते हैं. बहरहाल, इस फोन के ग्लोबल वेरिएंट की बात करें तो इसमें 6.5 इंच की वाटर-ड्रॉप नॉच एमोलेड स्क्रीन दी गई है, जो फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट &nbsp;के साथ आती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इस फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया &nbsp;है, जिसका मेन कैमरा 50MP,8MP का अल्ट्रावाइड लेंस, और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है. इस फोन के अगले हिस्से में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट, 6000mAh की बैटरी और 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है. यह फोन 5G कनेक्टिविटी, WiFi, Bluetooth और GPS सपोर्ट के साथ आता है. अब देखना होगा कि सैमसंग अपने इस फोन के इंडियन वेरिएंट को इन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च करती है या नहीं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="PhonePe यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब UAE में भी कर पाएंगे UPI ट्रांजैक्शन" href=" target="_self">PhonePe यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब UAE में भी कर पाएंगे UPI ट्रांजैक्शन</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!