6.5 इंच डिस्प्ले, Dual कैमरा, 128GB स्टोरेज…बजट फ्रेंडली होगा लावा का ये शानदार फोन

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Lava O2 Smartphone: </strong>अगर आप एक सस्ते और अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो लावा आपके लिए एक बेहतरीन फोन लॉन्च करने जा रही है. लावा के अपकमिंग फोन को अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया है, जो कि जल्द भारत में पेश हो सकता है. हाल ही में कंपनी ने फोन को लेकर एक्स पर पोस्ट किया था कि जल्द ही लावा का फोन लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने हैंडसेट का डिजाइन भी टीज किया है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए कंपनी के टीजर से पता चलता है कि यह हैंडसेट हरे रंग में है, जिसके ऊपरी बाएं कोने पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है तो रियर पैनल के निचले एक छोटा सा लावा लोगो है, इसके अलावा टीजर वीडियो में ये भी दिखाई दे रहा है कि लावा O2 यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा. साथ ही फोन में एक स्पीकर ग्रिल भी दी गई है.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">It takes a real performer to outshine the rest! <a href=" – Coming soon<a href=" <a href=" <a href="
&mdash; Lava Mobiles (@LavaMobile) <a href=" 16, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<h3 style="text-align: justify;">अमेजन पर फोन की लिस्टिंग लाइव&nbsp;</h3>
<p style="text-align: justify;">अमेजन पर भी लावा O2 फोन की लिस्टिंग लाइव है. इससे स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पता चल रहा है. लावा का यह फोन हरे रंग के साथ ही मैजेस्टिक पर्पल कलर में भी मिलने वाला है. साथ ही फोन का पिछला हिस्सा एजी ग्लास का होगा तो वहीं डिस्प्ले 6.5 इंच की होने वाली है. इसकी डिस्प्ले में कंपनी ने 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">कितना मिलेगा स्टोरेज</h3>
<p style="text-align: justify;">लावा के इस फोन में आपको 8जीबी रैम मिल सकती है तो साथ ही 8जीबी की वर्चुअल रैम मिलने की भी उम्मीद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फोन बजट फ्रेंडली होने वाला है. इसके साथ ही फोन में आपको 128जीबी स्टोरेज मिल सकती है. मालूम हो कि लावा की तरफ से पिछले साल ही Lava O1 को लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 6,999 रुपये के प्राइस पर उतारा था.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें :-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="मोबाइल यूजर के लिए बड़े काम की बात, TRAI ने बदले सिम से जुड़े ये नियम, 1 जुलाई से होंगे लागू" href=" target="_blank" rel="noopener">मोबाइल यूजर के लिए बड़े काम की बात, TRAI ने बदले सिम से जुड़े ये नियम, 1 जुलाई से होंगे लागू</a>&nbsp;</strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!