<p style="text-align: justify;"><strong>Samsung New Galaxy Book: </strong>सैमसंग ने अपने नए लैपटॉप Samsung Galaxy Book 4 को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस लैपटॉप में आपको काफी एआई फीचर्स मिलने वाले हैं, जो कि फोटो रीमास्टरिंग और वीडियो एडिटिंग जैसे कई कामों में मदद करता है. हाई परफॉर्मेंस वाला यह लैपटॉप ग्राफिक्स डिजाइनर और गेमर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. </p>
<p style="text-align: justify;">सैमसंग के इस लैपटॉप का डिजाइन यूजर्स को काफी आकर्षित कर सकता है. इस लैपटॉप में 16 इंच FHD डायनामिक AMOLED 2X एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है, जो इंटेल कोर 5 और कोर 7 प्रोसेसर के साथ आता है. डिवाइस में स्टोरेज के लिए 16जीबी तक LPDDR4x रैम और 512GB NVMe SSD भी शामिल है, जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. यह विंडोज 11 होम के साथ प्री-स्टॉल है. </p>
<h3 style="text-align: justify;">सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 के फीचर्स </h3>
<p style="text-align: justify;">लैपटॉप में एआई पर काम करने वाला रीमास्टर टूल यूजर्स को पुरानी तस्वीरों को रिस्टोर और लो-क्वालिटी की फोटो को बदलने की सुविधा देता है. इस टूल का यूज किसी फोटो से अनवांटेड लाइट हटाने के लिए होता है. बैटरी की बात करें तो इस गैलेक्सी बुक 4 में 54Wh की बैटरी है, जो USB टाइप-सी पोर्ट के जरिए 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है. </p>
<p style="text-align: justify;">सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 को सैमसंग इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर इंटेल कोर 5 सीपीयू और 8जीबी रैम ऑप्शन के लिए 70 हजार 990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लिस्ट किया है. इसके अलावा 16जीबी वैरिएंट वाले लैपटॉप की कीमत 75 हजार 990 रुपये है. इसके साथ ही गैलेक्सी बुक 4 का इंटेल कोर 7 वेरिएंट केवल 16जीबी रैम के साथ पेश किया गया है और इसकी कीमत 85 हजार 990 रुपये है.</p>
<p style="text-align: justify;">ये सभी वैरिएंट दो कलर ऑप्शन में मिलते है. पहला कलर ग्रे तो दूसरा सिल्वर है. इसके साथ ही कंपनी ने ऐलान किया है कि गैलेक्सी बुक 4 खरीदने वाले ग्राहक को 5 हजार रुपये का कैशबैक मिलेगा और साथ ही 4 हजार रुपये तक का अपग्रेड बोनस हासिल कर सकते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="भारत के 5352 शहरों तक पहुंचा Jio AirFiber, जानें कीमत से लेकर सर्विस तक की पूरी डिटेल्स" href=" target="_blank" rel="noopener">भारत के 5352 शहरों तक पहुंचा Jio AirFiber, जानें कीमत से लेकर सर्विस तक की पूरी डिटेल्स</a> </strong></p>
AI फीचर्स, फोटो-वीडियो एडिंटिंग के लिए बेस्ट, Samsung Galaxy Book 4 इंडियन मार्केट में लॉन्च
Related articles