iPhone बन जाएगा Walkie-Talkie! मई महीने तक फोन में आएगा ये धांसू फीचर

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone will get Walkie-Talkie Feature:</strong> माइक्रोसॉफ्ट Teams ऐप अपने यूजर्स के लिए आईफोन में वॉयस इंटरैक्शन के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जिसके चलते iPhone जल्द वॉकी-टॉकी की तरह काम कर सकता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Microsoft की टीम्स ऐप में आईफोन के लिए वॉकी -टॉकी फंक्शनैलिटी इंटीग्रेट करने की योजना है. यह फीचर आपको आईफोन में मई महीने तक देखने को मिल सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस इनोवेशन से यूजर्स को सेफ वॉयस कम्यूनिकेशन एक्सपीरियंस मिलने वाला है. आईफोन यूजर्स को अपने फोन की लॉक स्क्रीन से ही वॉकी-टॉकी फंक्शन की सुविधा मिलेगी. इस इंटीग्रेशन के मई में लागू होने की उम्मीद है, हालांकि डेवलपर्स का कहना है कि इसमें कुछ अप्रत्याशित चुनौतियां भी हैं, जिसके चलते इसके रोलआउट में थोड़ी देरी हो सकती है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>एप्पल के पुश-टू-टॉक फ्रेमवर्क का किया जाएगा यूज</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक, वॉकी-टॉकी फीचर के लिए माइक्रोसॉफ्ट कंपनी एप्पल के पुश-टू-टॉक फ्रेमवर्क का यूज करने वाली है. यह iOS और एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर Microsoft Teams के लिए जीसीसी क्लाउड इंस्टेंस पर एक्सेसिबल होगा. आईडी 388486 की ओर से पहचाने गए इस एडिशन को हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट 365 रोडमैप पर हाइलाइट किया गया था. यह टीम्स की फंक्शनैलिटी बढ़ाने में एक बड़ा और महत्तवपूर्ण कदम है.</p>
<p style="text-align: justify;">माइक्रोसॉफ्ट कंपनी आए दिन अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स जारी करती रहती है. माइक्रोसॉफ्ट टीम्स का इस्तेमाल अधिकतर लोग मीटिंग अटेंड करने के लिए करते है और खासकर वर्क फ्रॉम होम के लिए ये बेस्ट माना जाता है. माइक्रोसॉफ्ट टीम्स इस वॉकी-टॉकी फीचर को पहले लॉन्च कर चुकी है, तब यह फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए ऑन-फील्ड आसानी से कम्यूनिकेट करने के तरीके के रूप में तैयार किया गया था. वहीं अब कंपनी आईफोन के लिए ये फीचर लेकर आने वाली है जो कि इस साल मई महीने में देखने को मिल सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="SpaceX Spy Satellite: अमेरिका के लिए स्पाई सैटेलाइट का नेटवर्क बना रही एलन मस्क की ये कंपनी" href=" target="_blank" rel="noopener">SpaceX Spy Satellite: अमेरिका के लिए स्पाई सैटेलाइट का नेटवर्क बना रही एलन मस्क की ये कंपनी</a>&nbsp;</strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!