Microsoft Copilot Pro अब सभी यूजर्स के लिए हुआ उपलब्ध, जानें कीमत समेत 5 खास फायदे

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Microsoft Copilot Pro:</strong> माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल जनवरी के महीने में पहली बार Copilot Pro को पेश किया था. यह माइक्रोसॉफ्ट का सबसे पॉवरफुल जेनरेटर एआई-बेस्ड असिस्टेंट है, जिसे जनवरी में सिर्फ चुनिंदा यूज़र्स के लिए लॉन्च किया गया था, लेकिन अब लगभग दो महीने के बााद माइक्रोसॉफ्ट ने Copilot Pro को वैश्विक स्तर पर सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा करते हुए लिखा कि कोपायलट प्रो अब उन सभी 222 देशों में उपलब्ध होगा, जहां कोपायलट उपलब्ध है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट प्रो के फायदे</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट प्रो वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट और आउटलुक जैसे ऐप्स में कोपायलट एक्सेस प्रदान करता है. तेज़ और सटिक परिणाम &nbsp;देने के अलावा, यह शानदार पिक्चर्स बनाने के लिए DALL-E 3 का एक्सेस भी प्रदान करता है. इसके अलावा यह यूज़र्स को GPT-4 और GPT-4 टर्बो मॉडल का एक्सेस भी प्रदान करता है.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके अतिरिक्त, कोपायलट प्रो माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट जीपीटी बिल्डर का एक्सेस भी प्रदान करता है, जो यूज़र्स को पर्सनलाइज़्ड कोपायलट बनाने की सुविधा देता है. यह पर्सनलाइज़्ड कोपायलट यूज़र्स के इंटरेस्ट के आधार पर उनके अलग-अलग कामों में उनकी मदद करता है.&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट प्रो की 5 खास बातें</strong></h2>
<ul style="text-align: justify;">
<li>माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट प्रो को अब दुनिया के 222 मार्केट में उपलब्ध करा दिया गया है.</li>
<li>नए सब्सक्राइबर्स के लिए एक महीने का फ्री ट्रायल ऑफर किया जा रहा है.</li>
<li>Copilot Pro का उपयोग ऑफिस वेब ऐप्स में बिना किसी अलग Microsoft 365 सब्सक्रिप्शन के भी किया जा सकता है.</li>
<li>Copilot Pro की सुविधा जल्द ही ऑफिस मोबाइल ऐप्स में भी आने वाली है.</li>
<li>भारत में कोपिलॉट प्रो सब्सक्रिप्शन की कीमत 2,000 रुपये प्रति महीने है.</li>
</ul>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>सब्सक्रिप्शन पैक में मिलेंगे कई बेनिफिट्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा, कंपनी ने कई बेनिफिट्स &nbsp;की भी घोषणा की है जो यूज़र्स को कोपायलट प्रो का सब्सक्रिप्शन पैक खरीदने पर मिलेगी. कंपनी ने कहा कि वो फ्री माइक्रोसॉफ्ट 365 वेब ऐप्स में कोपायलट को बिना किसी अतिरिक्त माइक्रोसॉफ्ट 365 सब्सक्रिप्शन के कोपायलट प्रो सब्सक्रिप्शन का पार्ट बना रहा है. आसान शब्दों में कहें तो, कोपायलट प्रो अपने यूज़र्स को डेक्सटॉप पर बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के वर्ड, आउटलुक जैसे अन्य ऐप्स में कोपायलट का एक्सेस दे रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;">कंपनी इस बेनिफिट्स को मोबाइल ऐप्स में भी देने की प्लानिंग कर रही है. कंपनी ने बताया है कि जिन यूज़र्स ने कोपायलट प्रो का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है, उन्हें पीसी और मैक के लिए डेक्सटॉप ऐप में कोपायलट का एक्सेस पाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट 365 पर्सनल या फैमिली सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Google के मेगा इवेंट की डेट हुई कंफर्म, Android 15 समेत काफी कुछ लॉन्च होने की उम्मीद" href=" target="_self">Google के मेगा इवेंट की डेट हुई कंफर्म, Android 15 समेत काफी कुछ लॉन्च होने की उम्मीद</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!