Nokia 3210 याद है या भूल गए? रीलॉन्च करने की तैयारी कर रही कंपनी

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Nokia Old Phone:</strong> फिनलैंड की स्मार्टफोन कंपनी नोकिया की स्थापना 12 मई 1865 में हुई थी. इसका मतलब है कि कुछ ही हफ्तों के बाद नोकिया 159वां जन्मदिन मनाने वाला है. इस मौके पर नोकिया अपने फैन्स को पुराने दिनों की याद दिलाने वाली है. नोकिया का नाम सुनते ही आपके दिमाग में सबसे पहले किस फोन ख्याल आता है. ज्यादातर लोगों के दिमाग में नोकिया के पुराने फीचर फोन का ख्याल ही आता होगा, क्योंकि फीचर्स फोन के मामले में नोकिया ने एक अलग मुकाम हासिल किया था, जहां तक शायद आजतक दूसरी कोई कंपनी नहीं पहुंच पाई.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>पुराना फोन रीलॉन्च करने की तैयारी में नोकिया</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अब शायद नोकिया अपने सबसे लोकप्रिय पुराने फीचर फोन्स में से एक Nokia 3210 को दोबारा से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हालांकि, अभी तक इसके बारे में कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है, लेकिन नोकिया का फोन लॉन्च करने वाली कंपनी एचएमडी ने एक टीज़र जारी किया है, जिसमें नोकिया के आने वाले जन्मदिन की बात के साथ Nokia 3210 की एक पिक्चर मेंशन की गई है. इसका मतलब नोकिया 12 मई के आस-पास अपने इस पुराने और दिग्गज फीचर फोन को फिर से मार्केट में पेश कर सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">एचएमडी ग्लोबल ने एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर इस नए फोन का ऐलान किया है. इस पोस्ट में उल्लेख किया गया है कि यह एक "आइकन" की वापसी होगी. हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि नोकिया का कौनसा पुराने फोन का नया वर्ज़न लॉन्च किया जाएगा, लेकिन पोस्ट में जिस फोन की पिक्चर दिखाई दे रही है, उसके डिजाइन को देखकर दिमाग में नोकिया का पुराना फोन Nokia 3210 या Nokia 3310 का ख्याल आता है.&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>टीज़र में दिखाई डिजाइन की झलक</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">हालांकि, एचएमडी ग्लोबल के द्वारा एक्स पर शेयर की पिक्चर को अगर ध्यान से देखेंगे तो आप नोकिया के अपकमिंग फीचर फोन के कुछ फीचर्स का भी अंदाजा लगा सकेंगे. उदाहरण के लिए इस फोन के पिछले हिस्से में 8-बिट वर्ज़न वाला एक सिंगल कैमरा दिखाई दे रहा है. यह एक बड़ा बदलाव होगा क्योंकि पुराने नोकिया फोन में कैमरा नहीं होता था. इस कैमरा के नीचे एक एलईडी लाइट भी दिखाई दे रही है.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">An icon returns this May. <a href=" /><br />Be first to hear more: <a href=" <a href="
&mdash; HMD (@HMDdevices) <a href=" 18, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि नोकिया ने 2017 में अपने पुराने फोन Nokia 3310 का एक नया वर्ज़न लॉन्च किया था. उस फोन में कंपनी ने एलईडी लाइट को कैमरा के बगल में रखा था, लेकिन अब नोकिया जिस फोन को लॉन्च करने जा रही है, उसमें एलईडी लाइट को कैमरा के नीचे फिट किया गया है. अब देखना होगा कि नोकिया अपने किस पुराने फोन का नया वर्ज़न लॉन्च करने जा रही है. हालांकि, कंपनी आने वाले एक महीने में और भी अन्य टीज़र को जारी कर सकती है, जिसके जरिए हमें नोकिया के जन्मदिन पर रीलॉन्च होने वाले पुराने नोकिया फोन की कुछ नई जानकारियां मिल जाएंगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="भारतीय अंतरिक्ष का इतिहास: साइकिल पर सैटेलाइट ढोने से लेकर सौर मिशन तक की पूरी कहानी" href=" target="_self">भारतीय अंतरिक्ष का इतिहास: साइकिल पर सैटेलाइट ढोने से लेकर सौर मिशन तक की पूरी कहानी</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!