<p style="text-align: justify;"><strong>Threads:</strong> मेटा के मालिक मार्क ज़ुकरबर्ग ने एलन मस्क के लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पुराना नाम ट्विटर) को टक्कर देने के लिए अपना एक माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पेश किया था, जिसका नाम थ्रेड्स (Threads) है. यह ऐप मेटा के फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम से लिंक्ड है और इसमें यूज़र्स लंबे-लंबे पोस्ट के कई थ्रेड्स पेश कर सकते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>थ्रेड्स में आया नया फीचर</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">मेटा अपने इस ऐप में लगातार नए फीचर्स को पेश करके इसे यूज़र्स के लिए पहले से भी ज्यादा सुविधाजनक बनाती जा रही है. इस बार कंपनी ने अपने इस प्लेटफॉर्म में लाइव स्पोर्ट्स स्कोर्स (Live Sports Scores) का फीचर पेश किया है. इस फीचर के नाम से ही आप समझ गए होंगे कि इससे आपको क्या फायदा होगा.</p>
<p style="text-align: justify;">मेटा के इस खास फीचर के जरिए लोग दुनियाभर में हो रहे अलग-अलग खेलों के लाइव स्कोर्स को देख पाएंगे. इससे यूजर्स अगर किसी खेल के बारे में कोई थ्रेड्स लिख रहे हैं, तो उस दौरान भी उन्हें लाइव स्कोर के जरिए अपने पोस्ट को अपडेट करने में मदद मिलेगी.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>NBA से होगी शुरुआत</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के मुताबिक थ्रेड्स सबसे पहले अपने ऐप में NBA यानी अमेरिका में होने वाली लोकप्रिय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के स्कोर को लाइव अपडेट करना शुरू करेगा. उसके बाद इस ऐप में धीरे-धीरे अन्य खेलों के लाइव स्कोर को भी शामिल किया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">थ्रेड्स में यूज़र्स लाइव स्कोर फीचर का उपयोग मैच शुरू होने से पहले, मैच के दौरान और मैच खत्म होने के बाद भी कर सकते हैं. मैच से पहले थ्रेड्स का लाइव स्कोर फीचर यूज़ करेंगे तो उसमें मैच के शुरू होने का वक्त दिखाई देगा. वहीं, मैच के दौरान मैच के लाइव स्कोर्स और मैच खत्म होने के बाद फाइनल स्कोर दिखाई देगा.</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि, थ्रेड्स अपने इस फीचर को रीज़न वाइज़ यानी विभिन्न देशों में प्रसिद्ध खेलों के हिसाब से अपडेट कर सकता है. उदाहरण के तौर पर अमेरिका में बास्केटबॉल की प्रतियोगिता एनबीए का लोकप्रियता काफी ज्यादा है, इसलिए कंपनी ने शुरुआत एनबीए से की है. ठीक इसी तरह से कंपनी भारत के सबसे प्रसिद्ध खेल क्रिकेट और इसके सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट आईपीएल के स्कोर को लाइव स्कोर फीचर में अपडेट करना शुरू कर सकती है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस फीचर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Moto Edge 50 Fusion को किया गया स्पॉट, कई प्रीमियम फीचर्स का हुआ खुलासा" href=" target="_self">Moto Edge 50 Fusion को किया गया स्पॉट, कई प्रीमियम फीचर्स का हुआ खुलासा</a></strong></p>
Threads यूज़र्स के लिए आई खुशखबरी, जानें कैसे इस ऐप में मिलेगा IPL का मजा!
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles