<p style="text-align: justify;"><strong>Vivo:</strong> वीवो ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Vivo T3 5G है. इस फोन की चर्चा पिछले कई हफ्तों से सोशल मीडिया पर चल रही है, लेकिन अब आखिरकार कंपनी ने अपने इस फोन को लॉन्च कर दिया है. इस फोन को मिडरेंज प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया गया है. </p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>वीवो का नया स्मार्टफोन लॉन्च</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">आइए हम आपको इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं. इस फोन को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. पहला वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये है. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 21,999 रुपये है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस फोन की पहली सेल 27 मार्च को फ्लिपकार्ट और वीवो की आधिकारिक वेबसाइट पर होगी. एसबीआई और एचडीएफसी बैंक से पेमेंट करके इस फोन को खरीदने वाले यूज़र्स को 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा यूज़र्स को इस फोन पर 2000 रुपय का एक्सचेंज बोनस और तीन महीने की नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर भी दिया जा रहा है. इस फोन को कंपनी ने कॉसमिक ब्लू एंड क्रिस्टल फ्लैक समेत दो कलक ऑप्शन्स में लॉन्च किया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस वीवो फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. कंपनी ने इस फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 7200 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन कैमरा OIS सपोर्ट वाले 50MP Sony IMX822 सेंसर के साथ आता है, जो कई खास कैमरा फीचर्स के साथ-साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, 2x प्रोट्रेट ज़ूम और सुपर नाइट मोड के साथ आता है. इस फोन में 2MP का एक बुके लेंस और एक फ्लिकर भी मौजूद है. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की सुविधा के लिए 16MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है. </p>
<p style="text-align: justify;">इन सबके अलावा इस फोन में कंपनी ने बैटरी सेटअप का भी खास ख्याल रखा है. इस फोन में यूज़र्स को 5000mAh की बैटरी और 44W की फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी वाला फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. यह फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 ओएस पर चलता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="WhatsApp में जल्द आएगा ट्रांसक्राइब वॉयस नोट फीचर, अलग अंदाज में मैसेज पढ़ पाएंगे यूजर्स" href=" target="_self">WhatsApp में जल्द आएगा ट्रांसक्राइब वॉयस नोट फीचर, अलग अंदाज में मैसेज पढ़ पाएंगे यूजर्स</a></strong></p>
Vivo T3 5G भारत में हुआ लॉन्च, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग वाला सस्ता फोन
Related articles