WhatsApp में आया एक जरूरी अपडेट, जिसकी ज्यादातर यूजर्स को थी जरूरत

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>WhatsApp:</strong> व्हाट्सऐप यूज़ करने वाले यूज़र्स के लिए एक जरूरी ख़बर है. व्हाट्सऐप यूज़ करने वाले यूज़र्स अब अपने चैट बॉक्स में तीन चैट्स को पिन कर सकते हैं. आपको बता दें कि व्हाट्सऐप ने कुछ महीने पहले ही अपने इस खास फीचर को रोलआउट किया था, जिसके मुताबिक यूज़र्स व्हाट्सऐप की चैट लिस्ट में अपनी पसंदीदा चैट को पिन करके सबसे ऊपर रख सकते थे. हालांकि, उस वक्त कंपनी ने सिर्फ एक ही चैट को पिन करने का विकल्प दिया था, लेकिन अब कंपनी ने अपने इस फीचर को एक्सपैंड कर दिया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>व्हाट्सऐप का नया फीचर</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अब व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स एक नहीं बल्कि तीन चैट्स को पिन करके अपने प्रोफाइल में सबसे ऊपर रख सकते हैं. यूज़र्स इन तीन चैट्स में किसी पर्सनल इंसान के साथ-साथ किसी ग्रुप चैट को भी पिन कर सकते हैं, लेकिन कुल मिलाकर अधिकतम तीन चैट्स को ही पिन कर पाएंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">व्हाट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा के फाउंडर मार्क ज़ुकरबर्ग ने इस खास फीचर का ऐलान किया है. मार्क ज़ुकरबर्ग ने अपने आधिकरिक चैलन के जरिए ऐलान किया है कि अब व्हाट्सऐप यूज़र्स अधिकतम तीन चैट्स बॉक्स को पिन कर पाएंगे. एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर भी व्हाट्सऐप के आधिकारिक अकाउंट के जरिए इस बात का ऐलान किया गया है.&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>3 चैट्स को कर पाएंगे पिन</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस फीचर की मदद से यूज़र्स अपने सबसे जरूरी व्हाट्सऐप चैट बॉक्स को प्रोफाइल में सबसे ऊपर रख पाएंगे. कई बार ऐसा होता है कि किन्हीं यूज़र्स या ग्रुप का चैट बॉक्स नीचे चला जाता है और यूज़र्स कई मौके पर उन चैट्स तक जल्दी नहीं पहुंच पाते हैं. अब यूज़र्स को इस समस्या का हल मिल गया है. अब वो चाहे तो एक ये लेकर तीन चैट्स को पिन कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">व्हाट्सऐप ने अपने इस फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस के लिए चालू किया है. हालांकि, हमने व्हाट्सऐप के इस फीचर को माइक्रोसॉफ्ट विंडो में भी इस्तेमाल किया तो हम सिर्फ एक ही नहीं बल्कि तीन चैट बॉक्स को पिन कर पा रहे थे. इसका मतलब है कि व्हाट्सऐप का यह फीचर सिर्फ ऐप में नहीं बल्कि वेब वर्ज़न में भी काम कर रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें;</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="WhatsApp Honey Trap Scam कई लोगों को कर चुका है कंगाल, जानें इससे बचने का तरीका" href=" target="_self">WhatsApp Honey Trap Scam कई लोगों को कर चुका है कंगाल, जानें इससे बचने का तरीका</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!