WhatsApp में आ रहे दो Meta AI फीचर्स, जो बदल देंगे यूज़र्स का अनुभव

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>WhatsApp AI Chat:</strong> आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल धीरे-धीरे हरेक क्षेत्र में शुरू होता जा रहा है. दुनिया की कई दिग्गज टेक कंपनियों ने भी एआई टेक्नोलॉजी को अपनाना शुरू कर दिया है. इन्हीं कंपनियों में से एक नाम मार्क ज़ुकरबर्ग की कंपनी मेटा का भी है. मेटा ने भी अपने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप में एआई फीचर शामिल करने का फैसला किया है. इस फीचर का नाम ASK Meta AI होगा. आइए हम आपको इस फीचर के बारे में बताते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>व्हाट्सऐप में आ रहा एआई फीचर</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">व्हाट्सऐप में आने वाली लेटेस्ट फीचर के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने आज यानी 23 मार्च 2024 को ही व्हाट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर का खुलासा किया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप में आने वाले इस एआई फीचर का नाम&nbsp;आस्क मेटा एआई है. फिलहाल इस फीचर की डेवलपमेंट की जा रही है. व्हाट्सऐप में आने वाले एक फ्यूचर अपडेट के जरिए इस फीचर को रोल आउट किया जाएगा, और यूज़र्स तक इसकी सुविधा पहुंचाई जाएगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इस फीचर के जरिए व्हाट्सऐप के अंदर यूज़र्स को ASK Meta AI नाम का एक नया फीचर मिलेगा. उस फीचर का इस्तेमाल करते हुए यूज़र्स अगर मेटा एआई से कोई भी सवाल पूछेंगे तो उन्हें व्हाट्सऐप में ही जवाब मिल जाएगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">व्हाट्सएप गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के माध्यम से एक नया अपडेट जारी कर रहा है. व्हाट्सऐप ने बीटा यूज़र्स के लिए Android 2.23.25.15 अपडेट जारी किया है. यूजर्स को व्हाट्सऐप के सर्च बार में आस्क मेटा एआई का विकल्प मिलेगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>सर्च बार से मिलेगा जवाब</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">यूज़र्स सर्च बार में आसानी से अपने प्रश्नों या निर्देषों को डालकर उसे सर्च कर सकते हैं, जिसके बाद मेटा एआई यूज़र्स को उनके सवालों का जवाब दे देगा. इससे यूज़र्स को मेटा एआई को अलग से खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उनका टाइम बचने के साथ-साथ सुविधा भी बेहतर हो जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;">WAbetaInfo द्वारा शेयर किए गए इस स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि कैसे व्हाट्सऐप चैट के अंदर मौजूद सर्च बार में ही आस्क मेटा एआई का विकल्प मिलेगा. इस फीचर के जरिए यूज़र्स को सर्च बार में ही अपना सवाल डालना होगा और फिर मेटा एआई उसका जवाब व्हाट्सऐप पर ही दिखा देगा.</p>
<p style="text-align: justify;">आपका बता दें कि मेटा ने व्हाट्सऐप में आने वाले इस एआई फीचर का ऐलान पिछले साल 27 सितंबर, 2023 को ही किया था. मेटा ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि व्हाट्सएप में जल्द ही तीन एआई फीचर्स को शामिल किया जाएगा, जिनमें एआई स्टिकर्स, एआई चैट्स और फोटोरियलिस्टिक इमेज जनरेशन फीचर्स शामिल होंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">अब व्हाट्सऐप ने एआई चैट के रूप में आस्क मेटा एआई को रोल आउट करने की तैयारी कर ली है. फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है और उसके बाद इसे आम यूज़र्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया जाएगा</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>व्हाट्सऐप में आने वाला दूसरा एआई फीचर</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा व्हाट्सऐप में एआई फोटो एडिटिंग ऐप फीचर भी आने वाला है. इस फीचर का खुलास भी Wabetainfo की एक रिपोर्ट में किया गया है. इस फीचर को भी फिलहाल टेस्टिंग मोड में ही रखा गया है. व्हाट्सऐप के फ्यूचर अपडेट में लोग व्हाट्सऐप के अंदर ही एआई फीचर्स वाली फोटो एडिटिंग कर पाएंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इस पिक्चर में आप देख पा रहे होंगे कि व्हाट्सऐप के एआई फोटो एडिटिंग फीचर में तीन विकल्प मिलेंगे, जिनमें बैकड्रॉप, रिस्टाइल और एक्सपैंड नाम का फीचर शामिल है. इन तीन अलग-अलग फीचर के जरिए यूज़र्स फोटो को एडिट कर पाएंगे.&nbsp;इसके अलावा यूज़र्स को फोटो को फ्लिप करने करने का, उसमें टेस्क्ट जोड़ने के साथ-साथ कई अन्य फीचर्स भी मिलेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="भारत के 5352 शहरों तक पहुंचा Jio AirFiber, जानें कीमत से लेकर सर्विस तक की पूरी डिटेल्स" href=" target="_self">भारत के 5352 शहरों तक पहुंचा Jio AirFiber, जानें कीमत से लेकर सर्विस तक की पूरी डिटेल्स</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!