<p style="text-align: justify;"><strong>WhatsApp:</strong> दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक व्हाट्सऐप अपने यूज़र्स को अपने प्रति आकर्षित बनाए रखने के लिए हमेशा कोई ना कोई नए फीचर्स को पेश करता रहता है. इस बार भी व्हाट्सऐप एक नया और बेहद जरूर फीचर लेकर आने वाला है. इस फीचर के जरिए यूज़र्स को व्हाट्सऐप के जरिए किसी भी अन्य इंसान को पेमेंट करने में आसानी होगी.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>व्हाट्सऐप का नया फीचर</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">ऑनलाइन और डिजिटल पेमेंट की लगातार बढ़ते जा रहे चलन को देखते हुए व्हाट्सऐप ने कई साल पहले ही व्हाट्सऐप पेय की शुरुआत कर दी थी, लेकिन अब कंपनी ने चैट लिस्ट से ही क्वयू आर कोड (QR Code) को स्कैन करके भी यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा देनी शुरू कर दी है.</p>
<p style="text-align: justify;">व्हाट्सऐप की लेटेस्ट अपडेट्स के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट WabetaInfo की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप के इस नए फीचर का नाम UPI QR Code है. इस फीचर को फिलहाल कुछ चुनिंदा बीटा यूज़र्स के लिए रिलीज़ किया गया है ताकि कंपनी इस फीचर में मौजूद संभावित कमियों को दूर कर सकते. रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले कुछ हफ्तों में कंपनी अपने इस नए फीचर को दुनियाभर के आम यूज़र्स के लिए भी रोलआउट करना शुरू कर देगी.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>पेमेंट करना होगा आसान</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस नए फीचर के आने के बाद यूज़र्स को अपनी चैट लिस्ट के टॉप पर ही क्यू आर कोड स्कैन करने वाला एक नया आइकन दिखाई देगा. यूज़र्स व्हाट्सऐप यूज़ करने के दौरान भी उस आइकन पर क्लिक करके किसी भी क्यू आर कोड को स्कैन करके आसानी से पेमेंट कर पाएंगे और फिर अपने चैट को भी जारी रख पाएंगे. </p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">📝 WhatsApp beta for Android 2.24.7.3: what’s new?<br /><br />WhatsApp is rolling out a feature to scan UPI QR codes from the chats list, and it’s available to some beta testers! Some users may get the same feature with the previous updates.<a href=" <a href="
— WABetaInfo (@WABetaInfo) <a href=" 18, 2024</a></blockquote>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
<p style="text-align: justify;">आप इस पिक्चर में भी देख पा रहे होंगे कि व्हाट्सऐप इस नए फीचर के लिए कैसा विकल्प देने वाला है. इस फीचर के आने के बाद यूज़र्स के लिए पेमेंट करना आसान हो जाएगा. अभी तक व्हाट्सऐप से पेमेंट करने के लिए यूज़र्स को एक लंबा प्रोसेस फॉलो करना पड़ता है, लेकिन इस फीचर के बाद सिर्फ एक क्लिक में पेमेंट हो पाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="भारत आ रहा AI फीचर्स वाला मोटोरोला फोन, कंपनी ने किया पॉवरफुल चिप का खुलासा" href=" target="_self">भारत आ रहा AI फीचर्स वाला मोटोरोला फोन, कंपनी ने किया पॉवरफुल चिप का खुलासा</a></strong></p>
WhatsApp से अब पेमेंट करना होगा आसान, सीधे चैट से स्कैन कर पाएंगे QR Code
Related articles