WhatsApp Feature: iOS और एंड्रॉयड डिवाइस में व्हाट्सऐप कॉल रिकॉर्ड कैसे करें? इन स्टेप्स को करें फॉलो

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>WhatsApp Call Recording:</strong> आजकल लोग व्हाट्सऐप के जरिए कॉल करना पसंद करते हैं. व्हाट्सऐप लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी के साथ कॉलिंग की सुविधा मुहैया कराते हैं, जिसकी वजह से लोग अक्सर व्हाट्सऐप के जरिए कॉल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड भी किया जा सकता है. आइए हम आपको एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस में व्हाट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड करने का सबसे आसान तरीका बताते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>एंड्रॉयड में व्हाट्सऐप वॉयस कॉल रिकॉर्ड कैसे करें?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्टेप 1:</strong> गूगल प्ले स्टोर खोलें और Call Recorder: Cube ACR" ऐप को सर्च करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्टेप 2: </strong>इस ऐप को डाउनलोड करके फोन में ओपन करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्टेप 3: </strong>अब व्हाट्सऐप में जाएं और किसी को कॉल करें या किसी का कॉल रिसीव करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्टेप 4: </strong>कॉल के दौरान, आपको "Cube Call" का एक विडजेट दिखाई देगा. अगर आपको स्क्रीन पर यह ना दिखाई दे, तो आप Cube Call ऐप को खोलें और फिर वॉयस कॉल के लिए "Force VoIP Call" के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्टेप 5: </strong>उसके बाद यह ऐप अपने आप ही व्हाट्सऐप वॉयस कॉल रिकॉर्ड कर लेगा और उस ऑडियो फाइल को आपके डिवाइस के इंटरनल मेमोरी में सेव कर देगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>iPhone में व्हाट्सऐप वॉयस कॉल कैसे रिकॉर्ड करें?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्टेप 1: </strong>इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मैक में QuickTime ऐप को डाउनलोड करना होगा. यह बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध होता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्टेप 2: </strong>अब आप अपने आईफोन को मैक से कनेक्ट करें और फिर QuickTime ऐप को ओपन करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्टेप 3: </strong>"File" ऑप्शन में जाएं और "New Audio Recording" का ऑप्शन चुनें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्टेप 4: </strong>अब आप अपने iPhone को रिकॉर्डिंग डिवाइस के तौर पर चुनें और QuickTime ऐप में दिख रहे Record के ऑप्शन को क्लिक करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्टेप 5: </strong>अब आईफोन से व्हाट्सऐप कॉल करें और एड यूज़र आइकन पर क्लिक करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>स्टेप 6: </strong>अब आप उस इंसान को कॉल करें, जिसके कॉल को आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं. आपकी वॉयस कॉल अपने आप रिकॉर्ड हो जाएगी और उसकी ऑडियो फाइल आपके मैक में सेव हो जाएगी.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>इस बात का रखें खास ख्याल</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि किसी के भी फोन कॉल को रिकॉर्ड करना आवश्यक रूप से कानूनी नहीं है, किसी को भी रिकॉर्ड करने से पहले अपने स्टेट के नियम और कानूनों को चेक करें. अगर आपको इसकी पक्की जानकारी नहीं है कि तो किसी के भी कॉल को रिकॉर्ड करने से पहले उससे इसकी अनुमति जरूर मांगे.</p>
<p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें:</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Fintech Festival India 2024: टेक्नोलॉजी में भारत वर्ल्ड लीडर बन सकता है: अश्विनी वैष्णव" href=" target="_self">Fintech Festival India 2024: टेक्नोलॉजी में भारत वर्ल्ड लीडर बन सकता है: अश्विनी वैष्णव</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!