<p style="text-align: justify;"><strong>Xiaomi Smartphones:</strong> शाओमी अपने स्मार्टफोन से एक ऐसा फीचर हटा रहा है, जो अपनी खास सुविधाओं के लिए यूज़र्स के बीच में काफी लोकप्रिय था. इस फीचर की मदद से यूज़र्स शाओमी के फोन में स्क्रीन को बंद करके भी यूट्यूब वीडियो का ऑडियो सुनन सकते थे. आपको बता दें कि यही सुविधा यूट्यूब अपने प्रीमियम यूज़र्स को देता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>शाओमी ने इस फीचर को किया बंद</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन खरीदने वाले यूज़र्स को भी यूट्यूब यह फीचर देता था, लेकिन शाओमी यूज़र्स को इसी फीचर के लिए एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ता था और ना ही यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ता था. अब शाओमी ने अपने इस फीचर को बंद करने का फैसला ले लिया है. शाओमी ओटीए यानी ओवर-द-एयर अपडेट के जरिए अपने फोन में इस फीचर को बंद करने वाला है.</p>
<p style="text-align: justify;">शाओमी के इस कदम से सीधा फायदा यूट्यूब को होगा, क्योंकि अब शाओमी फोन यूज़ करने वाले उन यूज़र्स को भी फोन लॉक करके यूट्यूब ऑडियो सुनने के लिए प्रीमियम सर्विस का सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. यूट्यूब की इस सर्विस में यूज़र्स को एड-फ्री स्ट्रीमिंग, पिक्चर-इन-पिक्चर मोज में वीडियो चलाने की एबिलिटी, और फोन लॉक करने के बाद या बैकग्राउंड में यूट्यूब ऑडियो सुनने की सुविधा मिलती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>कब से मिल रहा था फीचर?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">शाओमी ने इस बैकग्राउंड प्ले फीचर को 2021 में अपने ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट MIUI 12 के साथ पेश किया था. हालांकि, अब MIUI के 12, 13, 14 और लेटेस्ट ओएस HyperOS पर चलने वाले शाओमी फोन्स में भी यू्ट्यूब वाला यह खास फीचर काम नहीं करेगा. स्मार्टफोन मॉडल्स की बात करें तो Xiaomi 14 सीरीज के फोन, Xiaomi 13 सीरीज के फोन और Xiaomi 12T में अब यह फीचर काम नहीं करेगा. अब देखना होगा कि शाओमी फोन में इस फीचर के बंद होने के बाद यूट्यूब को कितना फायदा होता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Qualcomm ने भारत में किया नए चिप सेंटर का उद्घाटन, 6G, WiFi और वायरलैस कनेक्टिविटी पर करेगा काम" href=" target="_self">Qualcomm ने भारत में किया नए चिप सेंटर का उद्घाटन, 6G, WiFi और वायरलैस कनेक्टिविटी पर करेगा काम</a></strong></p>
Xiaomi फोन वालों के लिए जरूरी खबर, अब फ्री में नहीं मिलेगा यूट्यूब का यह प्रीमियम फीचर
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles