अब किसी का भी स्टेटस नहीं होगा मिस! WhatsApp ला रहा एक और तगड़ा फीचर

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>WhatsApp Status Update:</strong> वॉट्सऐप पर एक के बाद एक कमाल के फीचर देखने को मिल रहे हैं. एक बार फिर वॉट्सऐप अपना नया फीचर लेकर हाजिर होने वाली है. यह फीचर स्टेटस अपडेट से जुड़ा है, जिसका इंतजार यूजर्स को काफी समय से था. जानकारी के मुताबिक, इस फीचर में कंपनी अब यूजर्स को किसी कॉन्टैक्ट के अनसीन अपडेट का नोटिफिकेशन देगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">हर बार की तरह इस बार भी WABetainfo ने फीचर के बारे में जानकारी देते हुए इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इस अपडेट को वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड के 2.24.8.13 वर्जन में देखा गया है. यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. स्क्रीनशॉट में साफ तौर पर दिखाया गया है कि किसी कॉन्टैक्ट के अनसीन अपडेट का नोटिफिकेशन यूजर के पास आ जाएगा. इस फीचर की खूब चर्चा हो रही है. माना ये भी जा रहा है कि यह वॉट्सऐप स्टैटस टैग का हिस्सा है.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">📝 WhatsApp beta for Android 2.24.8.13: what’s new?<br /><br />WhatsApp is working on a notification feature for status updates, and it will be available in a future update!<a href=" <a href="
&mdash; WABetaInfo (@WABetaInfo) <a href=" 5, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<h3 style="text-align: justify;">इस स्टेटस अपडेट से जुड़ा हो सकता है नया फीचर</h3>
<p style="text-align: justify;">इससे पहले एक नये फीचर को लेकर जानकारी दी गई थी कि जल्द वॉट्सऐप यूजर्स कॉन्टैक्ट्स को भी अपनी स्टोरी या स्टेटस पर एड कर सकेंगे. उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी के साथ स्टेटस लगा रहे हैं तो उस शख्स को भी अपने स्टेटस पर टैग कर सकते हैं. यह फीचर ठीक उसी तरह होगा, जैसा कि पहले से इंस्टाग्राम और फेसबुक में है. आप अपने स्टेटस में जिसे भी टैग करेंगे, उस शख्स को टैग होने का नोटिफिकेशन भी मिलेगा.</p>
<h3 style="text-align: justify;">फीचर में मिल सकता है कस्टमाइजेशन का ऑप्शन</h3>
<p style="text-align: justify;">माना जा रहा है कि नया स्टेटस अपडेट नोटिफिकेशन फीचर यूजर को स्टेटस अपडेट में टैग होने पर नोटिफाइ करेगा. स्टेटस अपडेट नोटिफिकेशन्स के लिए कंपनी कस्टमाइजेशन भी दे सकती है, जिसमें यूजर उन कॉन्टैक्ट्स को भी सेलेक्ट कर सकेंगे, जिनके स्टेटस अपडेट का नोटिफिकेशन वो पाना चाहते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong>&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><a title="सिर्फ 10 मिनट में Sony का प्लेस्टेशन 5 आपके घर डिलीवर करेगी ब्लिकिंट" href=" target="_blank" rel="noopener"><strong>सिर्फ 10 मिनट में Sony का प्लेस्टेशन 5 आपके घर डिलीवर करेगी ब्लिकिंट</strong></a></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!