आ गया दुनिया का सबसे सस्ता फोल्डेबल फोन! Nubia Flip 5G के फीचर्स हैं बेहद शानदार

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Nubia Company Foldable Phone:</strong> चीन की कंपनी नूबिया ने इस साल की शुरुआत में MWC 2024 के दौरान अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Nubia Flip 5G की घोषणा की थी, जिसके बाद अब कंपनी ने फाइनली यह फोन लॉन्च कर दिया है. यह दुनिया का सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा. नूबिया के इस फ्लिप फोन की प्री-सेल शुरू हो गई, जिसे आधिकारिक तौर पर 16 अप्रैल को बेचा जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">चीन में Nubia Flip 5G के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, जिनमें 8जीबी रैम और 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 2999 युआन (34 हजार 500 रुपये) है तो वहीं 12GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट वाले फ्लिप फोन की कीमत 3699 युआन (42 हजार 500 रुपये) है. इसके साथ ही यह फ्लिप फोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जो कैरेमल, मिल्क टी और टैरो हैं.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">नूबिया के इस फ्लिप फोन की क्या है खासियत&nbsp;</h3>
<p style="text-align: justify;">नूबिया के इस फोन में 6.9 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 1188 x 2790 पिक्सल को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें 1.43 इंच का एक छोटा और सेकेंडरी डिस्प्ले भी दिया गया है. नूबिया का यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Flip 5 जैसे डिजाइन के साथ आता है. इस स्मार्टफोन का मेन फोल्डेबल डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.&nbsp;इस फोन के पिछले हिस्से में गोलाकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें दो कैमरा सेंसर्स हैं. कंपनी का दावा है कि इस फोन को 2 लाख बार अनफोल्ड किया जा सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">यह नूबिया का पहला फ्लिप स्मार्टफोन है, जो Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है. यह फ्लिप स्मार्टफोन Dual Rail Suspended Hinge के साथ आता है. इसमें 50MP का मेन कैमरा और एक सेकेंडरी कैमरा मिलेगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है. Nubia Flip 5G में 4,310mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Arunachal Pradesh Row: ‘हम चीन के एरिया का नाम बदल दें तो क्या वह हमारा हो जाएगा…’, अरुणाचल प्रदेश से ड्रैगन पर राजनाथ सिंह का वार" href=" target="_blank" rel="noopener">Arunachal Pradesh Row: ‘हम चीन के एरिया का नाम बदल दें तो क्या वह हमारा हो जाएगा…’, अरुणाचल प्रदेश से ड्रैगन पर राजनाथ सिंह का वार</a>&nbsp;</strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!