लॉन्च से पहले लीक हुई Nothing की नई ईयरबड्स सीरीज की प्राइस डिटेल्स, यहां जानें

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Nothing New Earbuds Series:</strong> नथिंग ने हाल ही में Nothing Ear और Nothing Ear (a) की लॉन्चिंग को लेकर ऐलान किया था, जो कि 18 अप्रैल को लॉन्च किए जाने वाले हैं. वहीं लॉन्चिंग से पहले ही इस ईयरबड्स की प्राइस लीक की खबर सामने आई है. नथिंग ईयर (a) ए-सीरीज के साथ आने वाला पहला ऑडियो प्रोडक्ट होगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इंडिया टुडे ने एक लीक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि Nothing Ear की संभावित कीमत 150 डॉलर ( करीब 12 हजार 480 भारतीय रुपये) तो वहीं Nothing Ear (a) की संभावित कीमत 100 डॉलर (8 हजार 320 भारतीय रुपये) हो सकती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">कंपनी ने ईयरबड्स की लॉन्चिंग को लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि हमने 2021 में ऑडियो के साथ नथिंग की शुरुआत की थी, जिसके बाद हमने ऑडियो प्रोडक्ट को लेकर अपने डिजाइन को रिफाइन किया है. इस साल हम दो नए प्रोडक्ट्स के साथ नथिंग ऑडियो का नया वर्जन लॉन्च करने जा रहे हैं.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">We started Nothing with audio in 2021 and since our very first product, we&rsquo;ve relentlessly refined our design and engineering with every new addition to our audio product suite. <br /><br />2024 is the year we&rsquo;re unveiling the ultimate iteration of Nothing Audio with two new products that&hellip; <a href="
&mdash; Nothing (@nothing) <a href=" 5, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<h3 style="text-align: justify;">कंपनी ने अपनी एक्स पोस्ट पर फोटो किया शेयर</h3>
<p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक, नए प्रोडक्ट रिवाइज्ड नॉइस कैंसिलेशन के साथ आने वाले हैं. कंपनी ने अपनी एक्स पोस्ट में एक फोटो शेयर किया है, जिसमें व्हाइट ईयरबड के स्टेम की झलक दिख रही है. नथिंग के इन नए ईयरबड्स में TWS 45dB तक के नॉइज कैंसिलेशन का भी सपोर्ट मिलने वाला है, जो कि ईयर (2) से पांच dB अधिक है. इसके अलावा ये भी बताया जा रहा है कि यह ऑडियो प्रोडक्ट किफायती होने वाला है.</p>
<p style="text-align: justify;">नथिंग ने इस साल जनवरी में ईयर (2) को लॉन्च किया था. डिवाइस की कीमत 10 हजार रुपये से कम थी. Nothing Ear (2) में आपको LHDC 5.0 टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है, जिससे आप हाई रेजोल्यूशन ऑडियो को सुन सकते हैं. कॉलिंग के लिए इयरबड्स में नथिंग क्लियर वॉइस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. Nothing Ear (2) बड्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं और 2.5 वॉट तक के सपोर्ट के साथ आते हैं. ये बड्स रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करते हैं, लेकिन ये नथिंग फोन 1 तक ही लिमिटेड है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="नवरात्रि के मौके पर शुरू हुई iQOO Anniversary Sale, इन 5जी फोन पर जबरदस्त ऑफर" href=" target="_blank" rel="noopener">नवरात्रि के मौके पर शुरू हुई iQOO Anniversary Sale, इन 5जी फोन पर जबरदस्त ऑफर</a>&nbsp;</strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!