'हिट रहा Redmi Turbo 3 तो गिफ्ट करूंगा Xiaomi SU7 Car…' शाओमी के CEO का ऐलान

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Xiaomi Founder and CEO Lei Jun Announcement: </strong>क्या आपने कभी सुना है कि किसी फोन के हिट होने पर कंपनी का सीईओ मैनेजर को कार गिफ्ट करने का ऐलान कर दे. दरअसल,&nbsp;हाल ही में शाओमी ने आधिकारिक तौर पर अपने नए फोन Redmi Turbo 3 की लॉन्चिंग को लेकर जानकारी दी थी, जो कि 10 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है. शाओमी के फाउंडर और सीईओ लेई जून ने कहा है कि अगर Redmi Turbo 3 की फर्स्ट सेल्स का टारगेट पूरा होता है तो रेडमी के जीएम वांग टेंग को SU7 कार गिफ्ट करेंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">कंपनी के सीईओे ने आगे कहा कि रेडमी टीम ने टर्बो 3 के साथ बहुत अच्छा काम किया है और उन्हें भरोसा है कि सभी के सपोर्ट से फोन सेल्स में अच्छा प्रदर्शन करेगा. उन्होंने ये भी कहा कि अगर रेडमी टीम Redmi Turbo 3 के साथ अपना टारगेट हासिल कर लेती है तो वो उपभोक्ताओं को भी कुछ बेनेफिट्स दिए जाएंगे.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">लॉन्च से पहले ही लीक हुई फोन की डिटेल्स</h3>
<p style="text-align: justify;">Redmi Turbo 3 स्मार्टफोन का डिजाइन लॉन्च से पहले ही रिवील हो गया है. इस फोन के ऑनलाइन लीक में बैक पैनल का डिजाइन सामने आया है तो वहीं फोन के प्रोसेसर की जानकारी गीकबेंच से लीक हुई है. फोन को लेकर टिप्स्टर फिक्स्ड फोकस डिजिटल ने हैंड्स ऑन इमेज के साथ रियर पैनल को दिखाने वाले दो रेंडर शेयर किए हैं. शेयर रेंडर के हिसाब से बताया जा रहा है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने वाला है. टिप्स्टर ने व्हाइट और ब्लैक कलर के दो रेंडर शेयर किहैं, जिसमें हैंड्स ऑन इमेज में देखे गए फोन के समान दिख रहा है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो रेडमी के इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है. कैमरा फीचर्स की जानकारी अभी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है हालांकि लीक रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में 200MP का मेन कैमरा मिल सकता है. इस फोन में 6.67 इंच का 120Hz OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. इसके साथ ही फोन में 16GB RAM और 90W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलने की भी उम्मीद है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करेगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="लूट लो ऑफर! यहां सस्ती कीमत पर मिल रहा Moto का वाटरप्रूफ हल्का 5G फोन" href=" target="_blank" rel="noopener">लूट लो ऑफर! यहां सस्ती कीमत पर मिल रहा Moto का वाटरप्रूफ हल्का 5G फोन</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!