<p style="text-align: justify;"><strong>Google Gemini:</strong> गूगल ने अपने यूज़र्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने और उन्हें एडवांस एआई सर्विस मुहैया कराने के क्षेत्र में कमाल की प्रगति की है. गूगल की एआई सर्विस जेमिनी ने गूगल के यूज़र्स को अनेकों खास फीचर्स इस्तेमाल करने का मौका दिया है. अब गूगल अपने यूज़र्स के एक्सपीरियंस और बेहतर करने के लिए अपने प्लेटफॉर्म्स में कुछ नए फीचर्स को जोड़ा है, जिनमें वर्कप्लेस के भीतर एक डेडीकेटेड चैटबॉट, ऐप स्टोर पर एक स्टैंडएलोन ऐप और आईओएस यूज़र्स के लिए गूगल ऐप के भीतर जेमिनी का एक टॉगल फीचर शामिल है. </p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>गूगल का खास अपडेट</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">हालांकि, गूगल ने अपने इस कुछ खास फीचर्स को आईओएस यूज़र्स के लिए रोलआउट करना शुरू किया है, और उनके डिवाइस में गूगल के ये नए अपडेट्स मिलने शुरू हो चुके हैं. उधर, एंड्रॉयड यूज़र्स को अभी तक गूगल के इन फीचर्स को इस्तेमाल करने का मौका नहीं मिला है, इसलिए अब गूगल ने आखिरकार एंड्रॉयड यूज़र्स की इस परेशानी को समझा है.</p>
<p style="text-align: justify;">अब ऐसी ख़बर आ रही है गूगल कथित तौर पर एंड्रॉयड पर गूगल ऐप के लिए एक अपडेट पर काम कर रहा है, जो सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए जेमिनी टॉगल फीचर पेश करने के लिए तैयार है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस अपकमिंग फीचर की ख़बर AsembleDebug द्वारा PiunikaWeb (इंडिया टुडे के माध्यम से) के सहयोग से सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जेमिनी टॉगल फीचर एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए उनके साधारण सर्च वाले अनुभव को बदल देगा और बेहतर बना देगा.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>बदलेगा एंड्रॉयड यूज़र्स का अनुभव</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में लीक हुई कुछ फोटो और वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि गूगल का आने वाला नया अपडेट फोन के कुछ खास फंक्शन्स के लिए नए तरीके का शॉर्टकट्स पेश करेगा. उदाहरण के तौर पर गैलरी, ट्रांसलेट, होमवर्क और म्यूज़िक आदि फंक्शन्स पर शॉर्टकट्स के जरिए जाने का अनुभव बदल सकता है. </p>
<p style="text-align: justify;">मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि गूगल ने एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए अपने इस अपडेट को पूरी तरह से तैयार कर लिया और बीटा वर्ज़न वाले यूज़र्स ने इस अपडेट का परीक्षण भी शुरू कर दिया है. अब देखना होगा कि गूगल अपने इस खास अपडेट को एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए कब पेश करता है, और इममें क्या-क्या खास फीचर्स होते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा OnePlus 13! जानें कितने वेरिएंट में आएगा फोन" href=" target="_self">24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा OnePlus 13! जानें कितने वेरिएंट में आएगा फोन</a></strong></p>
एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा बड़ा गूगल अपडेट, खत्म होगा जेमिनी टॉगल का इंतजार!
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles