<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone Camera Manufacturing:</strong> टेक जगत की दिग्गज अमेरिकी कंपनी एप्पल अब भारत मे ही iPhone कैमरे के पार्ट्स बनाने की तैयारी कर रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल आईफोन कैमरे की मैन्युफैक्चरिंग के लिए मुरुगप्पा समूह और टाटा समूह की टाइटन कंपनी के साथ बात कर रही है. यह कदम इसलिए भी उठाया जा रहा है ताकि चीन पर आईफोन मैन्युफैक्चरिंग की निर्भरता कम हो सके. </p>
<p style="text-align: justify;">एप्पल फिलहाल अपने ज्यादातर ऑप्शन्स के लिए चीन पर निर्भर है और टाइटन या मुरुगप्पा के साथ पार्टनरशिप करने से इस समस्या का समाधान किया जा सकता है. भारत में अभी आईफोन के कई मॉडल असेंबल होते हैं, लेकिन कैमरा मॉड्यूल के लिए कोई सप्लायर नहीं है. अगर यह डील होती है तो टाइटन या मुरुगप्पा समूह की ओर से आईफोन कैमरा बनाने का काम किया जायेगा. अगले 5 से 6 महीनों के भीतर ये डील फाइनल होने की संभावना है. </p>
<h3 style="text-align: justify;">टाइटन और मुरुगप्पा ग्रुप के पास अपने फील्ड में लंबा अनुभव</h3>
<p style="text-align: justify;">इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति के हवाले से बताया गया कि कैमरा मॉड्यूल एक बेहद जरूरी कंपोनेट होता है, जिसकी भारत में मैन्युफैक्चरिंग एप्पल के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. टाइटन अपनी घड़ियों और गहनों के लिए प्रीसिजन कलपुर्जे बनाने का लंबा अनुभव रखती है, तो वहीं मुरुगप्पा ग्रुप भी 100 साल से अधिक पुराना इंडस्ट्रि्यल घराना है. साल 2022 में मुरुगप्पा समूह ने कैमरा मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी मोशाइन इलेक्ट्रॉनिक्स में हिस्सेदारी खरीदी थी. </p>
<h3 style="text-align: justify;">भारत में आईफोन का एक्सपोर्ट हुआ दोगुना</h3>
<p style="text-align: justify;">ट्रेड विजन ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें बताया गया कि भारत में बनने वाले आईफोन का एक्सपोर्ट दोगुना हो गया है. वित्त वर्ष 2023-24 में भारत से स्मार्टफोन का कुल एक्सपोर्ट बढ़कर 16.5 अरब डॉलर हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 12 अरब डॉलर था. इसमें एप्पल के मेड-इन-इंडिया आईफोन की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है. एप्पल के आईफोन के एक्सपोर्ट की बात करें तो वित्त वर्ष 2022-23 में 6.27 अरब डॉलर से बढ़कर यह 2023-24 में 12.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="18 अप्रैल को नए अंदाज में लॉन्च होगा OnePlus का ये प्रीमियम फोन, सारे फीचर्स शानदार" href=" target="_blank" rel="noopener">18 अप्रैल को नए अंदाज में लॉन्च होगा OnePlus का ये प्रीमियम फोन, सारे फीचर्स शानदार</a></strong></p>
चीन को लगेगा बड़ा झटका! टाइटन और मुरुगप्पा ग्रुप बना सकते हैं iPhone कैमरा
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles