<p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Voice Assistant: </strong>टेक कंपनी सैमसंग के वॉइस असिस्टेंट Bixby में अब जेनरेटिव एआई के फीचर्स मिलने वाले हैं. कंपनी का मानना है कि इस तरह के बदलाव के बाद ज्यादा यूजर्स इसका यूज कर पाएंगे. Bixby भी एप्पल सीरी और गूगल असिस्टेंट जैसा ही वॉइस असिस्टेंट है, लेकिन ये इतना फेमस नहीं हो सका. Bixby में एआई फीचर्स मिलने की स्थिति में पूरे सैमसंग इकोसिस्टम में जेनरेटिव AI का फायदा मिलने लगेगा. </p>
<p style="text-align: justify;">यह जानकारी उस दौरान सामने आई जब इसको लेकर सैमसंग एग्जीक्यूटिव वाइस चांसलर Jun Young Hyun ने CNBC से बात करते हुए बताया कि Bixby को जेनरेटिव एआई से जुड़े फीचर्स दिए जा सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आने वाला वक्त ऐसा होगा, जब ये और ज्यादा स्मार्ट हो जाएगा. इसके साथ ही कंपनी को ये भी उम्मीद है कि ये बदलाव करने से यूजर्स पहले के मुकाबले इसे ज्यादा इस्तेमाल करेंगे. हालांकि ऐसा कब तक होने जा रहा है इस बारे में अपडेट नहीं आया है. </p>
<p style="text-align: justify;">साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने साल 2017 में सैमसंग गैलेक्सी एस8 सीरीज के साथ ही Bixby को लॉन्च किया था. सैमसंग के इस वर्चुअल असिस्टेंट को गूगल असिस्टेंट और एप्पल सिरी से हमेशा से ही प्रतिस्पर्धा मिलती आई है. जहां गूगल जेमिनी वर्तमान में यूजर्स को लुभाने रहा है तो वहीं एप्पल भी एआई फीचर्स पर काम कर रहा है. </p>
<h3 style="text-align: justify;">एआई फीचर्स के साथ पेश की सीरीज</h3>
<p style="text-align: justify;">सैमसंग ने हाल ही में अपनी नई S24 series पेश की है, जिसे कंपनी ने एआई फीचर्स के साथ पेश किया है. गैलेक्सी एआई फीचर्स में सर्किल टू सर्च, लाइव ट्रांसलेट, नोट असिस्टेंट और फोटो असिस्टेंट जैसे फीचर्स शामिल हैं. सैमसंग ने अपने इवेंट में बताया था कि ये फीचर्स कैसे काम करते हैं, और हमने भी आपको अपने एक खास आर्टिकल में इन फीचर्स के बारे में जानकारी दी थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Tech Tips: एंड्रॉयड फोन में करनी है फाइल शेयर? ऐसे करें Quick Share का इस्तेमाल" href=" target="_blank" rel="noopener">Tech Tips: एंड्रॉयड फोन में करनी है फाइल शेयर? ऐसे करें Quick Share का इस्तेमाल</a></strong></p>
सैमसंग यूजर्स के मजे! अब Voice Assistant बिक्सबी में मिलेंगे एआई फीचर्स
Related articles