Delhi NCR वालों के लिए खुशखबरी, अब व्हाट्सऐप से बुक होगी DTC बस टिकट

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>WhatsApp:</strong> व्हाट्सऐप से अब दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोग डीटीसी बस की टिकट भी बुक कर सकते हैं. बुधवार यानी 10 अप्रैल से इस फीचर को शुरू कर दिया गया है. व्हाट्सऐप के जरिए डीटीसी यानी दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की टिकट सुविधा शुरू होने से डेली लोगों का काफी टाइम बचेगा. आइए हम आपको इस फीचर के बारे में बताते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली वालों के लिए नया फीचर</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">व्हाट्सऐप चैटबॉट के जरिए डीटीसी बस टिकट की सुविधा कुछ वैसी ही है जैसे कि दिल्ली मेट्रो के लिए व्हाट्सऐप के जरिए टिकट लेने की सुविधा है. व्हाट्सऐप इसके लिए चैटबॉट सर्विस का इस्तेमाल करती है. व्हाट्सऐप चैटबॉट हिंदी और इंग्लिश दो भाषाओं को सपोर्ट करता है. आइए हम आपको व्हाट्सऐप के जरिए डीटीसी टिकट बुक करने का तरीका बताते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>टिकट बुक करने के लिए स्टेप्स:</strong></h2>
<ul>
<li style="text-align: justify;">इसके लिए आप सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सऐप खोलें.</li>
<li style="text-align: justify;">अब एंड्रॉयड डिवाइस वाले यूज़र्स + और आईओएस डिवाइस वाले यूज़र्स New Chat के विकल्प पर क्लिक करें.</li>
<li style="text-align: justify;">उसके बाद इस नंबर – +91 8744073223 को दर्ज करें.</li>
<li style="text-align: justify;">इस नंबर पर Hi लिखकर सेंड करें.</li>
<li style="text-align: justify;">उसके बाद व्हाट्सऐप का यह चैटबॉट आपसे आपकी पसंदीदा भाषा इंग्लिश या हिंदी में से किसी एक को चुनने का विकल्प देगा. आप किसी पर भी टैप करके क्लिक कर सकते हैं.</li>
<li style="text-align: justify;">अब आपको टिकट बुक करने के लिए Book Ticket (बुक टिकट) के विकल्प पर क्लिक करना होगा.</li>
<li style="text-align: justify;">उसके बाद चैटबॉट एक लिंक सेंड करेगा, जो आपको सीधा डीटीसी की वेबसाइट पर लेकर चला जाएगा.</li>
<li style="text-align: justify;">उसके बाद आपको कहां से, कहां तक जाना है – इन जगहों का नाम चुनकर पेमेंट करना होगा और फिर टिकट आपके फोन में आ जाएगा.</li>
</ul>
<h2><strong>डीटीसी ऐप भी एक विकल्प</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">हालांकि, अब आपको बता दें कि डीटीसी का एक ऐप भी है, जिसे आप अपने फोन में डाउनलोड करके कभी भी टिकट बुक कर सकते हैं. उस ऐप को खोलते ही यूज़र्स को कहां से कहां तक जाना है या बस का नंबर और फिर सोर्स और डेस्टिनेशन डालकर टिकट बुक करनी होगी. इस ऐप में भी पेमेंट के लिए कई ऑनलाइन विकल्प मौजूद होते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें:</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="2-3 नहीं पूरे 6,500 रुपये सस्ता हुआ सैमसंग का शानदार फोन, जानें नई कीमत" href=" target="_self">2-3 नहीं पूरे 6,500 रुपये सस्ता हुआ सैमसंग का शानदार फोन, जानें नई कीमत</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!