<p style="text-align: justify;"><strong>HP:</strong> एचपी ने आज पहली बार भारत में अपना एआई लैपटॉप लॉन्च किया है. इनका नाम एचपी ओमेन ट्रांसेंड 14 लैपटॉप सीरीज है. एचपी ने अपनी इस नए एआई-एनहांस्ड लैपटॉप सीरीज में दो लैपटॉप को लॉन्च किया है. एक लैपटॉप के जरिए कंपनी ने गेमिंग खेलने वाले यूज़र्स का खास ख्याल रखा है, तो दूसरे लैपटॉप के जरिए कंपनी ने कंटेंट क्रिएटर्स का खास ख्याल रखा है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>एचपी की नई लैपटॉप सीरीज</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">ओमेन ट्रांसेंड 14 लैपटॉप में एनवीडिया जीईफोर्स आरटीएक्स 4060 ग्राफिक्स दिया गया है, जो बेहतरीन गेमप्ले एक्सपीरियंस और ग्राफिक्स के लिए एआई फीचर्स उपलब्ध कराता है. नए ओमेन में प्रयोग किए गए इंटेल कोर अल्ट्रा प्रोसेसर्स की मदद से गेमर्स लेटेस्ट गेम्स से जुड़ने या बहुत कम्प्यूट-इंटेंसिव टास्क को आसानी से कर पाएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">ओमेन ट्रांसेंड 14 में इंटेल और एनवीडिया के माध्यम से लोकल एआई क्षमता के साथ-साथ ओटर डॉट एआई के साथ बिल्ट-इन एआई सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे मीटिंग या क्लास के दौरान लाइव ट्रांस्क्रिप्ट एवं रियल-टाइम कैप्शन, ऑडियो ट्रांस्क्राइब के लिए रिकॉर्ड फंक्शन और एआई-जनरेटेड नोट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>एचपी इंडिया के एमडी ने क्या कहा?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">एचपी इंडिया की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर इप्सिता दासगुप्ता ने कहा, "एचपी में हमारा मिशन एआई की ताकत का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स को सशक्त करना तथा उनके वर्किंग, लिविंग और गेमिंग एक्सपीरियंस को रीडिफाइन करना है. हमें एआई-एनहांस्ड पीसी के मामले में इंडस्ट्री का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो पेश करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है. एआई आधारित पर्सनलाइजेशन के माध्यम से हम ज्यादा पर्सनलाइज्ड एवं मीनिंगफुल यूजर एक्सपीरियंस तैयार कर रहे हैं और टेक्नोनॉजी के साथ उनके इंटरैक्ट करने के तरीके को क्रांतिकारी तरीके से बदल रहे हैं."</p>
<p style="text-align: justify;">ओमेन ट्रांसेंड 14 की बेहतरीन परफॉर्मेंस में मदद के लिए इसमें इंटेल के साथ मिलकर तैयार किया गया एक नया कूलिंग सिस्टम लगाया गया है. कंपनी का दावा है कि इस शानदार कूलिंग सिस्टम ने इसे दुनिया का सबसे कूल 14 इंच स्क्रीन वाला गेमिंग लैपटॉप बना दिया है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>सबसे हल्का गेमिंग लैपटॉप</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">स्ट्रीमर्स और गेमर्स इसमें लगे एनपीयू का लाभ लेते हुए 24.6% फ्रेम्स पर सेकेंड (FPS) की इम्प्रूवमेंट के साथ स्ट्रीमिंग और गेमप्ले का एक्सपीरियंस ले सकते हैं और अपने आनंद में चार चांद लगा सकते हैं. नया पावरफुल ओमेन ट्रांसेंड 14 एचपी का सबसे हल्का गेमिंग लैपटॉप भी है. इसका वजन सिर्फ 1.6 किलोग्राम ही है. इसमें बेहतर थर्मल, नॉइस सप्रेशन और क्रिएशन को आसान बनाने के लिए ओमेन टेम्पेस्ट कूलिंग जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src=" /></p>
<p style="text-align: justify;">एचपी ने ओमेन ट्रांसेंड 14 को ऐसे गेमर्स के लिए एक बेहतरीन फ्रेंड के रूप में डिजाइन किया है, जो कंटेंट क्रिएटर भी हैं. इसके पोर्टेबल डिजाइन और मजबूत फीचर्स के साथ यूजर बहुत आसानी से खुद को गेमिंग एडवेंचर का हिस्सा बना सकेंगे और बेहद आसानी से अपनी क्रिएटिविटी को सबसे सामने ला सकेंगे. कंपनी के अधिकारियों ने इस लैपटॉप सीरीज के लॉन्च के दौरान कहा कि, लाइव स्ट्रीमिंग गेमप्ले सेशन से लेकर वीडियो एडिटिंग और डिजिटल कंटेंट डिजाइनिंग तक ओमेन ट्रांसेंड 14 यूजर्स को किसी भी तरह का समझौता किए बिना गेमिंग और क्रिएशन के सारे शानदार अनुभव प्रदान करता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>इस लैपटॉप सीरीज की खास बातें</strong></h2>
<p style="text-align: justify;"><strong>डिस्प्ले:</strong> ओमेन ट्रांसेंड 14 गेमिंग लैपटॉप को एडवांस्ड OLED डिस्प्ले, स्लिम बॉडी और सुपीरियर ग्रेड इंटर्नल्स के साथ तैयार किया गया है. इस लैपटॉप में आईमैक्स एनहांस्ड सर्टिफाइड 2.8K 120Hz VRR OLED डिस्प्ले दिया गया है. यह दुनिया का पहला गेमिंग लैपटॉप है, जिसमें लैटिस-लेस स्काई प्रिंटेड आरजीबी कीबोर्ड दिया गया है, जो इसके वाइब्रेंट कलर एक्सपीरियंस को स्क्रीन के बाहर भी अनुभव कराता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कीबोर्ड:</strong> इसका कीबोर्ड लैटिस-लेस डिजाइन में है, जिससे एज-टु-एज कीकैप मिलता है. हालांकि मैकेनिकल कीबोर्ड के लिए कीकैप्स को हाइपरएक्स के पडिंग कैप के ऊपर मॉडल किया गया है, जिससे हर ‘की’ यानी बटन का बॉर्डर चमकदार हो जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बैटरी:</strong> इस डिवाइस का वजन 1.637 किलोग्राम और बैटरी लाइफ 11.5 घंटे तक की है. यह टाइप-सी 140 वाट एडैप्टर के साथ आता है, जिसकी वजह से यह काफी कम टाइम में चार्ज भी हो सकता है. इसमें HDMI 2.1 आउटपुट के साथ पीछे एक यूएसबी-सी पोर्ट दिया गया है. इसके अलावा थंडरबोल्ट 4 यूएसबी-सी पोर्ट और दो यूएसबी-ए पोर्ट भी दिए गए हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>इस लैपटॉप सीरीज की कीमत, बिक्री और ऑफर्स</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">इस लैपटॉप सीरीज की कीमत 1,74,999 रुपये से शुरू होती है. इसे एचपी के वर्ल्ड स्टोर्स और ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध कराया गया है. इस लैपटॉप के साथ यूज़र्स को 7,787 रुपये का ऑल-राउंडर हाइपरएक्स प्रीमियम बैग भी मिलता है. कंपनी ने ओमेन ट्रांसेंड 14 को खरीदने वाले यूज़र्स को हाइपरएक्स माउस और हेडसेट फ्री देने का ऐलान किया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Samsung Galaxy Z Fold 6 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी में सैमसंग! कुछ खास डिटेल्स का चला पता" href=" target="_self">Samsung Galaxy Z Fold 6 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी में सैमसंग! कुछ खास डिटेल्स का चला पता</a></strong></p>
HP ने लॉन्च की AI लैपटॉप सीरीज, गेमर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए है खास
Related articles