OnePlus 13 में माइक्रो क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले मिलने की उम्मीद, जानें इसकी डिटेल्स और खासियत

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>OnePlus 13 Leaks:</strong> वनप्लस ने कुछ ही महीने पहले अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 12 को लॉन्च किया था. इस सीरीज में कंपनी ने दो फोन OnePlus 12 और OnePlus 12R को लॉन्च किया था. अब ऐसा सुनने में आ रहा है कि कंपनी ने अपने अगले फोन यानी OnePlus 13 को भी लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है. वनप्लस के इस अगले फ्लैगशिप फोन की कुछ डिटेल्स लीक होनी शुरू हो चुकी है. आइए हम आपको वनप्लस के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>OnePlus 13 की डिटेल्स लीक</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस अपने अगले फोन के डिजाइन में कुछ बदलाव कर सकता है. इसके अलावा फोन के डिस्प्ले और कैमरा सेटअप में भी बदलाव किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. वनप्लस फोन के बारे में जानकारी देने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म OnePlus Club के मुताबिक OnePlus 13 के कैमरा डिजाइन में बड़ा बदलाव किया जा सकता है. वनप्लस अपने अगले फोन में कैमरा मॉड्यूल को सर्किल से बदलकर वर्टिकल कर सकती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देने वाले एक लोकप्रिय टिप्स्टर योगेश ब्रार ने भी एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके मुताबिक वनप्लस अपने आने वाले नए फ्लैगशिप फोन में माइक्रो क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल कर सकती है. इसके अलावा वनप्लस की सिस्टर कंपनी ओप्पो भी अपने अगले फ्लैगशिप फोन में माइक्रो क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल कर सकती है. ओप्पो का अगला फ्लैगशिप फोन Oppo Find X8 Ultra हो सकता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>माइक्रो क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले क्या होता है?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अब आप सोच रहे होंगे कि माइक्रो क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले क्या होता है. दरअसल, अभी तक आपने कर्व्ड डिस्प्ले के नाम पर फोन के राइट और लेफ्ट साइड की स्क्रीन को कर्व्ड फॉर्म में देखा होगा, लेकिन जरा सोचिए अगर उसी फोन स्क्रीन का ऊपर वाला हिस्सा यानी टॉप पार्ट और नीचे वाला हिस्सा यानी बॉटम पार्ट भी कर्व्ड हो तो फोन कैसा दिखाई देगा.</p>
<p style="text-align: justify;">इस स्थिति में फोन चारों ओर से कर्व्ड होगा और लगभग बिल्कुल बेज़ल-लेस होगा. इसी तरह की डिस्प्ले को माइक्रो क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले कहते हैं. टिप्स्टर की रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 13 और Oppo Find X8 Ultra में इसी क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे यूज़र्स का व्युइंग एक्सपीरियंस काफी बदल जाएगा और पहले से बेहतर हो जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Realme 12x 5G: सस्ते दाम में मिल रहा बढ़िया 5G फोन, जानें कीमत, ऑफर्स और फीचर्स" href=" target="_self">Realme 12x 5G: सस्ते दाम में मिल रहा बढ़िया 5G फोन, जानें कीमत, ऑफर्स और फीचर्स</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!