खतरे में आई ट्यूटर की नौकरी! GPT 4o ने सलमान खान के बेटे को इस तरह पढ़ाई मैथ्स, देखकर रह जाएंगे हैरान

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;">OpenAI ने अपना नया एडवांस टूल GPT 4o लॉन्च कर दिया है, जो कि एक एडवांस वॉयस असिस्टेंट प्लेटफॉर्म है. यह एआई टूल इंसानों और मशीनों के बीच इंटरेक्शन के लिए लाया गया है, जो कि रियल टाइम टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो बेस्ड है. वहीं दूसरी ओर खान एकेडमी के फाउंडर ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि GPT 4o ट्यूशन टीचर की तरह पढ़ा सकेगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Khan Academy की तरफ से पोस्ट शेयर की है और साथ ही इसके साथ एक वीडियो भी अटैच की गई है. वीडियो में खान एकेडमी के फाउंडर सलमान खान अपने बेटे के साथ नजर आ रहे हैं. सलमान खान का बेटा GPT 4o को iPad में यूज करता है तो वॉयस असिस्टेंट उसके साथ ऐसे बात करता है जैसे आमतौर पर कोई टीचर करता है.</p>
<h3 style="text-align: justify;">खान एकेडमी ने सोशल मीडिया पर किया शेयर&nbsp;</h3>
<p style="text-align: justify;">इतना ही नहीं जब लड़का एक ट्रांयगल के बारे में मैथ्स प्रॉब्लम सॉल्व करने के लिए कहता है तो ये वॉयस असिस्टेंट उसे बहुत अच्छे से समझाती है और सही गलत को काफी तसल्ली से बता रही होती है.&nbsp;एक्स पर पोस्ट करते हुए खान अकेडमी ने लिखा कि क्या आपने सुना? OpenAI का GPT- 4o किस तरह से मैथ ट्यूटरिंग कर रहा है?&nbsp;</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">Did you hear? <a href=" newest model can reason across audio, vision, and text in real time. <br /><br />How does GPT-4o do with math tutoring?🤔<a href=" and his son test it on a Khan Academy math problem. <br /><br />You can get AI-powered math tutoring right now with Khanmigo:&hellip; <a href="
&mdash; Khan Academy (@khanacademy) <a href=" 13, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;">खान अकेडमी के इस वीडियो को शेयर करने के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन&nbsp;आनंद महिंद्रा ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया और इसे अमेजिंग बताया.&nbsp;</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">ChatGPT4o<br />This may be termed melodramatic <br /><br />But just as when people witnessed the invention of the light bulb &amp; the locomotive,<br /><br />We may be getting a ringside view of a new technology that will enable us to take a giant leap in productivity<br /><br />Amazing<br /><a href="
&mdash; anand mahindra (@anandmahindra) <a href=" 15, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<h3 style="text-align: justify;">&nbsp;</h3>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>कंपनी की CEO ने की घोषणा&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">हाल ही में ओपनएआई की सीईओ मीरा मुराती ने GPT-4o के बारे में घोषणा करते हुए बताया कि ये टूल टेक्स्ट के अलावा, इमेज, ऑडियो और विजुअल्स को आसानी से समझ सकता है. इतना ही नहीं ये आपको रियल टाइम भी रिप्लाई देगा. OpenAI ने यूजर्स को GPT-4o को GPT-4 के बाद उतारा है.</p>
<p style="text-align: justify;">मीरा मुराती के मुताबिक, यह टूल GPT यूजर्स के लिए फ्री है और पेड सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स को इस टूल में कुछ ज्यादा मिलने वाला है. GPT-4 के बाद आए इस टूल में o का मतलब Omni से है. इसका अर्थ यह है कि हर तरह के इंटरेक्शन को समझने की क्षमता रखना.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bill Gates Viral Video: इतनी खुशी! Windows 95 के लॉन्चिंग पर झूम उठे थे बिल गेट्स, सामने आया वीडियो" href=" target="_blank" rel="noopener">Bill Gates Viral Video: इतनी खुशी! Windows 95 के लॉन्चिंग पर झूम उठे थे बिल गेट्स, सामने आया वीडियो</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!