लग्जरी कार से उतरकर 'वड़ा पाव गर्ल' ने खरीदा इतना महंगा फोन, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Vada Pav Girl Buys iPhone 15 Pro:</strong> दिल्ली में रहने वाली वड़ा पाव गर्ल (चंद्रिका दीक्षित) को कौन नहीं जानता? सोशल मीडिया पर आए दिन चंद्रिका दीक्षित की वीडियोज वायरल होती रहती हैं. अब एक बार फिर चंद्रिका दीक्षित सुर्खियों में हैं. चंद्रिका का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें 1 करोड़ की कार से उतरकर चंद्रिका एक स्टोर में जाती हैं और आईफोन 15 प्रो खरीदती हैं. फोन के साथ ही चंद्रिका ने एक एप्पल वॉच और एयरपॉड्स भी खरीदें. आइए जानते हैं कि iPhone 15 Pro की कीमत क्या है और ये फोन क्या फीचर्स रखता है?</p>
<h3 style="text-align: justify;">iPhone 15 Pro के स्पेसिफिकेशन्स</h3>
<p style="text-align: justify;">एप्पल ने आईफोन 15 प्रो को पिछले साल सितंबर महीने में लॉन्च किया था, जो कि टाइटेनियम डिजाइन में पेश किया गया था. iPhone 15 Pro की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 1 लाख 29 हजार से ज्यादा है. यह फोन कई शानदार फीचर्स रखता है, जिसमें कस्टमाइज्ड एक्शन बटन मिलता है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस फोन में आपको चार कलर मिलते हैं, जिनमें ब्लैक टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और नैचुरल टाइटेनियम कलर शामिल हैं. इस फोन में यूजर्स को USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट चार्जिंग मिलता है, यानी फोन से लाइटनिंग पोर्ट को हटाया गया है. यही पोर्ट अब ज्यादातर नए Android में मिलता है.</p>
<p style="text-align: justify;">फोन के कैमरे की बात की जाए तो ये फोन एक शानदार कैमरा रखता है, जिसमें 48MP का मैन पोर्टेट कैमरा मिलता है, जो कि नाइट मोड में बेहतरीन फोटो क्लिक करता है. इसके साथ ही आपको फोन में 24MP का न्यू फोटोनिक कैमरा मिलता है, जो कि कस्टमाइज कैमरा एक्सपीरियंस रखता है. थर्ड कैमरा में 5X ऑप्टिकल जूम के साथ फोन में 12MP का टेलीफोटो कैमरा भी मिलता है. आईफोन 15 प्रो में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 6 core GPU, हैंडल कॉम्प्लेक्स एप्लीकेशन और रे ट्रैकिंग फीचर भी दिए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="नया मॉडल आने के बाद इस iPad पर गिरे 12 हजार रुपये, कैसे खरीद सकते हैं और सस्ता, यहां जानें" href=" target="_blank" rel="noopener">नया मॉडल आने के बाद इस iPad पर गिरे 12 हजार रुपये, कैसे खरीद सकते हैं और सस्ता, यहां जानें</a>&nbsp;</strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!