<p style="text-align: justify;"><strong>Apple iPad Event 2024 Latest Updates:</strong> एप्पल के इवेंट का यूजर्स को काफी समय से इंतजार था, जिसके बाद फाइनली कंपनी अपने इवेंट Let Loose को ऑर्गेनाइज करने जा रही है. यह इवेंट भारत में भारत में आज यानी 7 मई को शाम 7 बजकर 30 मिनट पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा. कंपनी इस इवेंट में iPad सीरीज और Apple Pencil लॉन्च कर सकती है. </p>
<p style="text-align: justify;">कंपनी की इस आईपैड सीरीज में iPad Pro और iPad Air के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही इनकी एक्सेसरीज को भी अपग्रेड किए जाने की उम्मीद है. आइए आपको बताते हैं कि एप्पल के इस इवेंट में क्या खास होने वाला है और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप कैसे देख सकते हैं. </p>
<h3 style="text-align: justify;">कैसे देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग? </h3>
<p style="text-align: justify;">एप्पल के इस ऑनलाइन इवेंट की स्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल और <a class="skimlinks-unlinked" title="" href=" data-skimwords-word="Apple.com" data-skim-creative="500005">Apple.com</a> वेबसाइट पर आज शाम 7 बजकर 30 मिनट पर की जाएगी. इसके साथ ही यह इवेंट एप्पल टीवी ऐप पर भी देखने को मिल जायेगा. एप्पल ने इस इवेंट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी थी, जो कि एक कंपनी की तरफ से एक निमंत्रण के तौर पर था.</p>
<p style="text-align: justify;">कंपनी की तरफ से शेयर की गई इस पोस्ट में एक इमेज दिख रही है, जिसमें एप्पल पेंसिल नजर आई. इससे साफ तौर पर पता चलता है कि इस वर्चुअल इवेंट का फोकस iPad होने वाला है. इसके साथ ही एप्पल ने अपने इवेंट का दिन और समय की भी डिटेल्स शेयर की. एप्पल हब की तरफ से जारी इस इमेज में लिखा था कि ऑनलाइन इवेंट 7 मई को शाम 7 बजकर 30 मिनट पर आयोजित किया जायेगा, जिसकी थीम Let Loose रखी गई है. </p>
<h3 style="text-align: justify;">कौन से प्रोडक्ट्स लॉन्च होने की उम्मीद?</h3>
<p style="text-align: justify;">कंपनी की तरफ से इस इवेंट में iPad Air और iPad Pro 2024 लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल iPad लाइनअप के लिए सबसे बड़ा अपग्रेड iPad Pro के लिए होने वाला है, जिसमें पहली बार OLED स्क्रीन देखने को मिलेगी.</p>
<h3 style="text-align: justify;">iPad Pro में मिल सकती हैं ये खूबियां</h3>
<p style="text-align: justify;">नए आईपैड प्रो को लेकर एक बड़ी बात यह भी बताई जा रही है कि इसमें M3 या फिर नया M4 चिपसेट मिल सकता है. इसमें रीडिजाइन रियर कैमरा बंप भी मिल सकता है. इसके साथ ही आपको MagSafe Wireless चार्जिंग भी मिलने वाली है. इसके अलावा Apple इस इवेंट में थर्ड GEN एप्पल पेंसिल भी लॉन्च कर सकता है, जिसमें कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">खबर ये भी है कि इनके दो मॉडल्स में 12.9-इंच और 11-इंच का OLED डिस्प्ले मिलने वाला है, जिसके पिछले मॉडल की तुलना में पतले होने की उम्मीद है. 12.9 इंच वाले मॉडल की मोटाई 20 फीसदी कम की जा सकती है. इसके साथ ही इसमें एक नई एप्पल पेंसिल, एल्युमिनियम बिल्ड और बड़े ट्रैकपैड के साथ एक नया डिजाइन किया गया मैजिक कीबोर्ड भी पेश किया जा सकता है. </p>
Apple iPad Event Live: एप्पल का Let Loose Event आज, नया iPad, Pencil और बहुत कुछ होगा लॉन्च, जानें हर अपडेट
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles