COD Mobile में कई गेमर्स नहीं कर पा रहे हैं गूगल लॉगिन, जानें कारण और फॉलो करें ये स्टेप्स

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>CoD Mobile issue:</strong> भारत में सबसे अच्छे और लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम्स में से एक कॉल ऑफ ड्यूटी यानी सीओडी मोबाइल भी है. इस गेम को भारत में काफी पसंद किया जाता है, लेकिन आजकल भारतीय गेमर्स को कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल में गूगल लॉग-इन करने में समस्या हो रही है. गेम में गूगल लॉग-इन दिखाई नहीं दे रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;">कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल गेम खेलने वाले कुछ गेमर्स को इस गेम में लॉग-इन करने में दिक्कत हो रही है, क्योंकि उन्हें उनकी स्क्रीन पर गूगल लॉग-इन का ऑप्शन नहीं दिख रहा है. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताते हैं कि इस परेशानी का क्या कारण है और उससे कैसे निकला जा सकता है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>सीओडी मोबाइल लॉग-इन समस्या क्यों हो रही है?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि इसके लिए संभावित तौक पर दो कारण हो सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पहला कारण:</strong> इस समस्या की पहली वजह गेम अपडेट्स हो सकता है. कभी-कभी ऐसे गेमिंग कंपनी के डेवलपर्स जब अपने गेम में किसी नए वर्ज़न या अपडेट को लाने की तैयारी करते हैं, तो उसमें तत्कालीन ग्लिच देखने को मिलते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दूसरा कारण:</strong> इसके अलावा ऐसा भी हो सकता है कि गेम में लॉग-इन करने को लेकर गूगल और सीओडी मोबाइल के बीच किसी पॉलिसी में कोई बदलाव किया गया हो. ये दो ऐसे संभावित कारण हैं, जिनकी वजह से आपको कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल में गूगल लॉग-इन करने में परेशानी हो रही होगी या हो सकती है.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>ऐसे परेशानी में क्या करें?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">अब सवाल उठता है कि सीओडी मोबाइल गेम में गूगल लॉग-इन करने में दिक्कत हो रही है, तो क्या करना चाहिए.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लॉग-इन के लिए अन्य तरीकों का इस्तेमाल करें:</strong> ऐसी समस्या के दौरान गेमर्स सीओडी मोबाइल के अपने अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए किसी दूसरे तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे फेसबुक आदि.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अन्य तरीकों का इस्तेमाल करें:</strong> इसके अलावा गेस्ट अकाउंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और एक्सट्रा रिवॉर्ड्स के लिए सीओडी लॉग-इन क्रिएट भी कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ठीक होने का इंतजार करें:</strong> अगर यह कंपनी का कोई ग्लिच यानी छोटी-मोटी रुकावट है, निश्चित तौर पर आने वाले कुछ दिनों में कंपनी इस समस्या को दूर कर देगी. ऐसे में आप गूगल लॉग-इन के लिए थोड़ा इंतजार कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सपोर्ट टीम से कॉन्टैक्ट करें:</strong> अगर आपके पास सीओडी मोबाइल की अपनी आईडी में लॉग-इन करने के लिए गूगल के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है, तो आप सीओडी मोबाइल की सपोर्ट टीम से कॉन्टैक्ट करके मदद मांग सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह भी पढ़ें: Indian Bike Driving 3D Cheat Codes (May 2024): फ्री में धांसू बाइक और कार पाने के लिए इन नए चीट कोड्स का करें इस्तेमाल" href=" target="_self">यह भी पढ़ें: Indian Bike Driving 3D Cheat Codes (May 2024): फ्री में धांसू बाइक और कार पाने के लिए इन नए चीट कोड्स का करें इस्तेमाल</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!