Google I/0 2024: गूगल फोटो में आया Ask Photo फीचर, जानें कैसे Gemini की मदद से करेगा काम

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>Google Photos:</strong> गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने Google I/O 2024 इवेंट की शुरुआत में ही गूगल फोटोज़ में एक कमाल का फीचर लाने का ऐलान किया है. इस फीचर का नाम Ask Photos है. आइए हम आपको इस खास फीचर के बारे में बताते हैं. जैसा कि आप इस फीचर के नाम से ही समझ गए होंगे कि इसके जरिए यूज़र्स किसी की फोटोज़ को देखकर ही उसके बारे में पूरी जानकारी जान सकते हैं.</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Ask Photos का मुख्य काम क्या है?</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">आपको याद होगा कि अभी तक गूगल फोटोज़ में आप फोटो ढूंढते हैं तो आप सिर्फ टेक्स्ट के जरिए ही ढूंढ सकते थे, जैसे फैमिली, या दिल्ली, या ताज महल, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब Ask Photos नाम के नए फीचर के साथ, आप नेचुरल लैंग्वेज में भी फोटो के बारे में पूछताछ कर सकते हैं. ये पूछताछ आपकी तस्वीरों के विषय और उनमें मौजूद चीज़ों को समझने वाले जेमिनी AI मॉडल के ज़रिए संचालित होती है.</p>
<p style="text-align: justify;">गूगल फोटोज़ में आए इस नए एआई फीचर की मदद से यूज़र्स टेक्स्ट टाइप करने के बजाय सीधे सवाल पूछकर अपनी तस्वीरों को ढूंढ सकते हैं. उदारहण के तौर पर आप गूगल फोटो के इस नए फीचर "Ask Photos" को पूछ सकते हैं कि पिछले जन्मदिन पर मैं कहां गया था या पिछले महीने आज के दिन हमने कौनसी फोटो ली थी? इस तरह से आप बोलकर फोटो सर्च कर पाएंगे.&nbsp;</p>
<h2 style="text-align: justify;"><strong>Google Photos में Gemini AI</strong></h2>
<p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि "Ask Photos" गूगल की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी जेमिनी एआई का इस्तेमाल करता है, जो आपकी तस्वीरों में मौजूद लोकेशन डेटा, ऑब्जेक्ट को पहचानना और अन्य डेटा को समझने में मदद करता है. गूगल ने अपने इवेंट में एक वीडियो दिखाते हुए दिखाया कि एक बच्चा स्विमिंग पूल में स्विमिंग करना सीख चुका है और उसके सीखने के दौरान ली गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उसने कब किस स्टेज को पार किया था.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">यहां ध्यान से समझने वाली बात यह है कि गूगल फोटोज़ में आया यह नया एआई फीचर सिर्फ कीवर्ड्स को ही नहीं बल्कि यूज़र्स द्वारा पूछे गए पूरे सवाल को समझता है. आपको बता दें कि Ask Photos का काम सिर्फ पिक्चर्स को ही ढूंढना नहीं है बल्कि इसके जरिए यूज़र्स फोटो को हाइलाइट करने या सोशल मीडिया पर फोटो शेयरिंग के लिए कैप्शन की सलाह भी ले सकते हैं.<a title="&lt;p style=" href="
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="यह भी पढ़ें: Google I/O 2024: अब दुनिया भर में सभी के लिए उपलब्ध हुआ Gemini 1.5 Pro, जानें इस AI मॉडल की खासियत" href=" target="_self">यह भी पढ़ें: Google I/O 2024: अब दुनिया भर में सभी के लिए उपलब्ध हुआ Gemini 1.5 Pro, जानें इस AI मॉडल की खासियत</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!