GPT-4o इंसानों की तरह करता है बात, OpenAI ने लॉन्च किया सबसे एडवांस AI टूल

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>OpenAI New AI Tool GPT 4o Launched:</strong> ओपनएआई ने अपना नया एडवांस टूल GPT-4o लॉन्च कर दिया है, जो कि गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ा सकता &nbsp;है. बताया जा रहा है कि GPT-4o टूल इंसानों और मशीनों के बीच इंटरेक्शन के लिए लाया गया है, जो कि रियल टाइम टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो बेस्ड है. कंपनी की सीईओ मीरा मुराती ने इस नए एआई टूल के बारे में जानकारी दी.</p>
<p style="text-align: justify;">मीरा मुराती ने GPT-4o के बारे में घोषणा करते हुए बताया कि ये टूल टेक्स्ट के अलावा, इमेज, ऑडियो और विजुअल्स को आसानी से समझ सकता है. इतना ही नहीं ये आपको रियल टाइम भी रिप्लाई देगा. OpenAI ने यूजर्स को GPT-4o को GPT-4 के बाद उतारा है.</p>
<h3 style="text-align: justify;">GPT यूजर्स के लिए फ्री है AI टूल&nbsp;</h3>
<p style="text-align: justify;">मीरा मुराती ने आगे बताया कि यह टूल GPT यूजर्स के लिए फ्री है और पेड सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स को इस टूल में कुछ ज्यादा मिलने वाला है. GPT-4 के बाद आए इस टूल में o का मतलब Omni से है. इसका अर्थ यह है कि हर तरह के इंटरेक्शन को समझने की क्षमता रखना. GPT-4o की सबसे बड़ी खासियत यही है कि ये इंसानों की तरह बातचीत कर सकता है. साथ ही कंपनी ने इसका डेमो भी दिखाया है कि इंसान और मशीनों के बीच ये किस तरह से इंटरेक्शन करेगा.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">सैम ऑल्टमैन ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कही ये बात</h3>
<p style="text-align: justify;">OpenAI के CEO Sam Altman ने अपने ब्लॉग में लिखा कि मैं अपनी घोषणा में दो चीजें हाइलाइट करना चाहता हूं. सबसे बड़ी चीज यह है कि एआई टूल्स यूजर्स को फ्री में मिलने वाले हैं. मुझे इस बात पर गर्व है कि हमने वो बेस्ट मॉडल बनाया है जो कि दुनियाभर में फ्री है और साथ ही बिना एड के उपलब्ध है.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">too long for a tweet, some thoughts on GPT-4o:<a href="
&mdash; Sam Altman (@sama) <a href=" 13, 2024</a></blockquote>
<p style="text-align: justify;">
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<h3 style="text-align: justify;">खुद से भी कॉन्टेंट कर सकता है जनरेट</h3>
<p style="text-align: justify;">सैम ऑल्टमैन ने आगे कहा कि यह एक मल्टीमॉडल है, जो वॉयस, टेक्स्ट और इमेज के जरिए भी कमांड ले सकता है. &nbsp;GPT-4o खुद से भी कॉन्टेंट जनरेट करने की क्षमता रखता है. आसान शब्दों में कहें तो इसका मतलब यह है कि इस टूल में सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं, इमेज और ऑडियो के माध्यम से इंटरेक्ट किया जा सकता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Google I/O 2024 Events Live: गूगल का बड़ा इवेंट आज, क्या होगा खास, जानें कब और कहां पर देखें लाइव स्ट्रीमिंग?" href=" target="_blank" rel="noopener">Google I/O 2024 Events Live: गूगल का बड़ा इवेंट आज, क्या होगा खास, जानें कब और कहां पर देखें लाइव स्ट्रीमिंग?</a>&nbsp;</strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!