<p style="text-align: justify;"><strong>Mumbai Online Task Fraud:</strong> मुंबई की एक 37 साल की महिला बैंकर से ऑनलाइन टास्क फ्रॉड का मामला सामने आया है, जिसमें महिला के साथ 54 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई. पुलिस के मुताबिक, महिला ऐरोली की रहने वाली है और मलाड के एक बैंक में काम करती है. महिला एक पार्ट-टाइम कमाई की तलाश में थी, जिसके बाद वो ऑनलाइन टास्क फ्रॉड के झांसे में फंस गई. </p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, 7 मई को महिला को वॉट्सऐप पर एक मैसेज मिला. इस मैसेज में एक महिला ने खुद को एक इन्वेस्टमेंट कंपनी का एचआर बताया. इसके साथ ही महिला बैंकर को घर से फ्रीलांस काम करने का मौका भी दिया और रेस्टोरेंट की ऑनलाइन रेटिंग और रिव्यू का काम बताया, जिसमें 100 रुपये से 1000 रुपये देने की पेशकश रखी गई. इतना ही नहीं महिला को यकीन दिलाने के लिए एक डेमो टास्क भी किया गया, जिससे महिला को अपने खाते में 200 रुपये मिले. </p>
<h3 style="text-align: justify;">किस तरह किया गया फ्रॉड?</h3>
<p style="text-align: justify;">जब महिला को अपने खाते में 200 रुपये मिले तो उसे यकीन होने लगा. फ्रॉड कर रहे शख्स ने महिला के साथ एक टेलीग्राम लिंक शेयर किया और आगे के काम के लिए उससे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए कहा. इस काम के लिए उसे 1000 रुपये का प्रीपेड काम करने के लिए कहा गया. इससे महिला को 500 रुपये का फायदा पहुंचा. इसके बाद 8 मई को महिला ने प्रीपेड टास्क के लिए 11 ट्रासेंक्शन में 54 लाख 30 हजार रुपये की इनवेस्टमेंट की. </p>
<p style="text-align: justify;">महिला ने ये 54 लाख रुपये बहुत मुश्किल से जुटाए थे. इन पैसों में कुछ महिला की सेविंग थी तो वहीं कुछ अपने रिश्तेदारों से कर्ज लिया था. बाद में जब महिला ने अपनी इनवेस्टमेंट को withdraw करने की बात की तो उससे और पैसे लगाने को कहा गया. अब महिला को समझ आ गया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. इस पूरे मामले के बाद पीड़ित महिला ने पुलिस से संपर्क किया और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. महिला ने शिकायत में पुलिस को कॉन्टेक्ट नंबर, लिंक, टेलीग्राम अकाउंट और बैंक खाते की डिटेल्स दी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="1 सेकंड में 5 HD मूवी डाउनलोड! जापान ने पेश किया दुनिया का पहला 6G डिवाइस" href=" target="_blank" rel="noopener">1 सेकंड में 5 HD मूवी डाउनलोड! जापान ने पेश किया दुनिया का पहला 6G डिवाइस</a> </strong></p>
Mumbai Fraud: पार्ट-टाइम जॉब ने महिला को बनाया कंगाल! टास्क फ्रॉड में गंवाए 54 लाख रुपये
Related articles