<p style="text-align: justify;"><strong> DoT Action against Cyber Criminals:</strong> दूरसंचार विभाग ( DoT) ने धोखाधड़ी गतिविधियों को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है. विभाग ने हैंडसेट को ब्लॉक करने के साथ-साथ उन मोबाइल नंबरों को भी डिस्कनेक्ट करना शुरू कर दिया है, जो धोखाधड़ी गतिविधियों में शामिल हैं. इससे सरकारी विभाग को मोबाइल उपयोगकर्ताओं को स्कैमर्स से बेहतर सुरक्षा देने में मदद मिलेगी. दो महीने पहले ही दूरसंचार विभाग ने चक्षु पोर्टल लॉन्च किया था, जो धोखाधड़ी से संबंधित शिकायतों को हल कर सके.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सरकार ने उठाया बड़ा कदम</strong><br /><br />समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विभाग ने दुर्भावनापूर्ण और फिशिंग एसएमएस भेजने में शामिल 52 संस्थाओं को ब्लैकलिस्ट कर दिया है. इसके साथ ही देश भर में 348 मोबाइल हैंडसेट को ब्लॉक कर दिया है. रिपोर्ट में आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि DoT ने पुन: सत्यापन के लिए 10,834 संदिग्ध मोबाइल नंबरों को भी चिह्नित किया है.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">❌mobile number is disconnected, and 20 associated mobile handsets have been blocked for misuse in cybercrime/Financial Fraud.<br /><br />If you observe any such incidents, please immediately report suspected fraud to Chakshu 👁️ <a href=" />👉<a href=" <a href="
— DoT India (@DoT_India) <a href=" 7, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>विभाग ने शिकायत मिलने पर लिया एक्शन</strong><br /><br />विभाग ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिशिंग से जुड़ी एक शिकायत का जवाब दिया है. पोस्ट का जवाब देते हुए विभाग ने कहा कि फ्रॉड करने वाले मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया गया है. साथ ही उससे जुड़े हैंडसेट को भी ब्लॉक कर दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>1.58 लाख मोबाइल डिवाइस का IMEI नंबर किया ब्लॉक</strong><br /><br />साइबर अपराधों को रोकने के लिए विभाग ने 1.58 लाख मोबाइल डिवाइस की पहचान कर IMEI नंबर को भी ब्लॉक कर दिया है. विभाग ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लिए गए मोबाइल कनेक्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>काटे गए इतने कनेक्शन</strong><br /><br />रिपोर्ट में कहा किया है कि 30 अप्रैल तक कुल 1.66 करोड़ मोबाइल कनेक्शन काटे गए हैं. आधिकारिक डेटा के दावों के अनुसार , इनमें से 30.14 लाख कनेक्शन उपयोगकर्ताओं की प्रतिक्रिया के आधार पर काट दिए गए और 53.78 लाख को नए सिम कार्ड खरीदने के लिए व्यक्तिगत सीमा से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="BGMI 3.2 Update की रिलीज़ डेट हुई लीक, यहां देखें कुछ खास अपकमिंग फीचर्स की लिस्ट" href=" target="_self">BGMI 3.2 Update की रिलीज़ डेट हुई लीक, यहां देखें कुछ खास अपकमिंग फीचर्स की लिस्ट</a></strong></p>
Online Fraud करने वालों पर सरकार का शिकंजा, 300 से ज्यादा मोबाइल नंबर्स को किया ब्लॉक
Related articles
