अब WhatsApp पर ग्रप चैट्स होंगी और मजेदार! इस नए फीचर से कर सकेंगे इवेंट क्रिएट

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>WhatsApp Group Chat Feature:</strong> वॉट्सऐप एक के बाद एक नए फीचर्स पेश करता रहता है. अब कंपनी यूजर्स के लिए एक जबरदस्त फीचर लेकर आई है जिसमें ग्रुप चैट्स को अब और ज्यादा मजेदार बना दिया जाएगा. पहले यह फीचर केवल कम्यूनिटी के लिए आया था लेकिन अब वॉट्सऐप इसे रेगुलर ग्रुप चैट्स के लिए भी रोलआउट कर रहा है.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">फीचर में क्या है खास?&nbsp;</h3>
<p style="text-align: justify;">हर बार की तरह इस बार भी WABetaInfo ने इस नये फीचर को लेकर जानकारी दी है. इसके साथ ही एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है जिसमें बताया गया है कि वॉट्सऐप ग्रुप चैट के लिए एक नया इवेंट फीचर रोलआउट किया जा रहा है. इसकी मदद से यूजर ग्रुप चैट में इवेंट क्रिएट कर सकते हैं. आपको इवेंट के लिए नाम, डिस्क्रिप्शन, डेट और लोकेशन की डिटेल देनी होगी. इसके साथ ही इवेंट के लिए वॉयस या वीडियो कॉल के लिए भी बाकी ग्रुप मेंबर्स को नोटिफाई कर सकते हैं.&nbsp;</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">📝 WhatsApp beta for Android 2.24.14.9: what’s new?<br /><br />WhatsApp is widely rolling out an event feature for group chats to everyone!<a href=" <a href="
&mdash; WABetaInfo (@WABetaInfo) <a href=" 28, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<h3 style="text-align: justify;">एक नया फीचर ये भी…</h3>
<p style="text-align: justify;">इससे पहले वॉट्सऐप ने यूजर्स को एक अन्य फीचर के बारे में जानकारी दी थी, जिसमें कहा गया है कि यूजर्स को जल्द ही वॉट्सऐप में इन-ऐप डायलर मिलने वाला है, जिसके जरिए यूजर बिना नंबर सेव किए ही ऑडियो या वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे. अभी यूजर को किसी भी नंबर पर ऑडियो या वीडियो कॉल करने के लिए उसे अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करना होता है.&nbsp;</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">📝 WhatsApp beta for Android 2.24.13.17: what’s new?<br /><br />WhatsApp is rolling out a new in-app dialer feature, and it’s available to some beta testers!<br />Some users might experiment with this feature by installing the previous update.<a href=" <a href="
&mdash; WABetaInfo (@WABetaInfo) <a href=" 21, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jio, Airtel और अब Vi ने बढ़ाई कीमत, क्यों महंगे हो रहे टैरिफ प्लान? यहां देखें नए रेट की लिस्ट" href=" target="_blank" rel="noopener">Jio, Airtel और अब Vi ने बढ़ाई कीमत, क्यों महंगे हो रहे टैरिफ प्लान? यहां देखें नए रेट की लिस्ट</a>&nbsp;</strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!