क्या 80% तक आते-आते आपका iPhone कहता है No Charging? जानें इसे कैसे कर सकते हैं ठीक

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>iPhone Battery Draining:</strong> नई-नई टेक्नोलॉजी के आने से लोगों के कई काम आसान हो गए हैं. इन्हीं में से एक मोबाइल फोन भी है, जिसका इस्तेमाल हम दिनभर करते रहते हैं. अगर आपके पास आईफोन है तो आप बखूबी इस बात को जानते होंगे कि इसकी बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके साथ ही कई बार तो ऐसा होता है कि आपका फोन 80 फीसदी से ज्यादा चार्ज नहीं करता है. यह एक फीचर Optimized Battery Charging की वजह से होता है. लेकिन अगर आपका फोन इस फीचर के बिना भी 80 फीसदी से ज्यादा चार्ज नहीं करता है तो यह बड़ी समस्या हो सकती है. आइए जानते हैं कि हम इसे कैसे ठीक कर सकते हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;">क्या होता है Optimized Battery Charging फीचर?</h3>
<p style="text-align: justify;">Optimized Battery Charging एक ऐसा फीचर है, जो आपकी चार्जिंग को ऑप्टिमाइज करता है. अगर आप रेगुलर बेस पर सुबह 7 बजे अपना फोन चार्जर से निकालते हैं, तो यह फीचर रात में बैटरी को 80 फीसदी तक चार्ज करेगा. आसान शब्दों में कहें तो आपका iPhone रात भर चार्ज होने पर भी 100 फीसदी तक चार्ज नहीं होगा और यह बैटरी को लंबे समय तक चलने में मदद करेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">अगर आप भी अपने मोबाइल में इस फीचर को देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको सेंटिंग्स में जाना होगा. यहां बैटरी सर्च करने के बाद आपको Battery Health का ऑप्शन मिल जाएगा, यहीं आपको Optimized Battery Charging फीचर देखने को मिल जायेगा.&nbsp;एक बात आपके लिए ध्यान देने वाली यह है कि अगर आप अपने फोन को 100 फीसदी चार्ज करना चाहते हैं तो आप &nbsp;Optimized Battery Charging फीचर को डिसेबल भी कर सकते हैं.&nbsp;</p>
<h3 style="text-align: justify;">दूसरी बड़ी वजह है ओवरहीटिंग</h3>
<p style="text-align: justify;">Optimized Battery Charging के बिना अगर आपका फोन 80 फीसदी ही चार्ज कर रहा है तो इसके पीछे बड़ा कारण ओवरहीटिंग हो सकता है. आपने एक बात पर गौर किया होगा कि जब भी आप अपने आईफोन को चार्जिंग पर लगाते हैं तो आपका फोन तुरंत गर्म होने लगता है. गर्मियों में ज्यादातर ये समस्या देखने को मिलती है. इस दौरान आपये कर सकते हैं कि अपने फोन को हमेशा ठंडा रखने की कोशिश करें. यह आपके फोन की बैटरी बचाने में मदद करता है और चार्जिंग को तेज कर सकता है. इसलिए हमेशा लो पावर मोड का इस्तेमाल करें. इसके अलावा फोन को नए सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट करते रहें.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="बिना इंटरनेट के भी भेज सकते हैं WhatsApp मैसेज, जानिए ये आसान तरीका" href=" target="_blank" rel="noopener">बिना इंटरनेट के भी भेज सकते हैं WhatsApp मैसेज, जानिए ये आसान तरीका</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!