<p style="text-align: justify;"><strong>Smartphone Tips:</strong> आज के टाइम में स्मार्टफोन सबकी जरूरत बन गया हैं लेकिन कई लोग ये नहीं जानते कि फोन कैसे इस्तेमाल करना चाहिए और कैसे इसकी देखभाल करनी चाहिए? अक्सर कई लोगों का फोन काम करते समय हाथ से छूट कर पानी में गिर जाता है या बारिश के मौसम में भीग जाता है. पानी में गिरने के बाद जल्दबाजी में आप ऐसा कुछ कर देते हैं, जिसकी वजह से आप अपने मोबाइल से हाथ धो बैठते हैं और वह पूरी तरह खराब हो जाता है. </p>
<h3 style="text-align: justify;">मोबाइल पानी में गिरने पर क्या करें? </h3>
<p style="text-align: justify;">Quora पर कई लोगों ने जब इस सवाल का जवाब मांगा तो कई जवाब सामने निकलकर आएं, जिनमें से हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने के बाद आप अपने पानी में गिरे मोबाइल फोन को खराब होने से बचा सकते हैं. </p>
<ul style="list-style-type: square;">
<li style="text-align: justify;">सबसे पहले जब भी मोबाइल पानी में गिरे तो जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी उसे पानी से बाहर निकाल लें जितनी ज्यादा देर आपका मोबाइल पानी में रहेगा, उसके उतने ही ज्यादा पार्ट्स में पानी घुस सकता है.</li>
<li style="text-align: justify;">अगर मोबाइल पानी में गिर गया है या बारिश के दौरान भीग गया है तो फोन का कोई भी बटन न दबाएं. बटन दबाने से भीगे मोबाइल के अंदर शॉर्ट सर्किट हो सकता है, जिससे फोन का मदरबोर्ड भी डैमेज हो सकता है.</li>
<li style="text-align: justify;">मोबाइल को कपड़े से पोंछने के बाद उसे चावल के डिब्बे में रख दें. कम से कम 24 से 36 घंटे तक मोबाइल चावल में रखा रखने दें क्योंकि चावल में नमी सोखने की क्षमता ज्यादा होती है.</li>
<li style="text-align: justify;">अगर आपका फोन थोड़ा ही भीगा है तो आप इसे बालकनी या छत पर तेज धूप में सुखाने के लिए रखा दें. </li>
<li style="text-align: justify;">ध्यान रखें कि मोबाइल को इस तरह रखें कि उसकी स्क्रीन पर धूप न लगे. इस तरह 15-20 मिनट में आपका फोन पहले की तरह हो जाएगा और इसका पूरा पानी सूख जाएगा. </li>
</ul>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये कोई कल्पना नहीं सच है, वैज्ञानिकों ने इंसानी दिमाग से बनाया कम्प्यूटर, ऊर्जा की समस्या झट से होगी हल!" href=" target="_blank" rel="noopener">ये कोई कल्पना नहीं सच है, वैज्ञानिकों ने इंसानी दिमाग से बनाया कम्प्यूटर, ऊर्जा की समस्या झट से होगी हल!</a> </strong></p>
घबराएं नहीं! पानी में गिर गया है मोबाइल तो तुरंत करें ये काम, ऐसे हो जाएगा ठीक
Related articles
