जंगल हो या पहाड़, कहीं भी चलाएं सुपरफास्ट इंटरनेट, Elon Musk का Starlink Mini लॉन्च

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>SpaceX Unveils back-pack sized Starlink Mini:</strong> एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने स्टारलिंक मिनी (Starlink Mini) को लॉन्च कर दिया है. स्टारलिंक मिनी एक सैटेलाइट इंटरनेट एंटीना है, जिसको लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं. स्टारलिंक मिनी साइज में आपके बैकपैक जितना है यानी आप इसे कहीं भी लेकर जा सकते हैं और सुपर फास्ट इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">स्टारलिंक मिनी के आने के बाद आपको किसी मोबाइल नेटवर्क पर निर्भर रहने की कोई जरूरत नहीं होगी. इसकी मदद से आप अपने डिवाइस को तुरंत हाईस्पीड इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते हैं. कंपनी की इस नई लॉन्चिंग को लेकर स्पेसएक्स के स्टारलिंक इंजीनियरिंग के वीपी माइकल निकोल ने एक्स पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वाईफाई इंटिग्रेटेड के साथ जल्द ही स्टारलिंक मिनी का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा.&nbsp;</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en"><a href=" Mini with integrated WiFi (puppy not included). Ramping production and will be available in international markets soon. <a href="
&mdash; Michael Nicolls (@michaelnicollsx) <a href=" 20, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<h3 style="text-align: justify;">क्या है कीमत और वजन?</h3>
<p style="text-align: justify;">स्टारलिंक मिनी किट की कीमत 599 अमेरिकी डॉलर (करीब 50 हजार भारतीय रुपये) है. स्टारलिंक मिनी किट को पहले से मौजूद कस्टमर ही खरीद सकते हैं हालांकि अभी इसके लिए अलग से कोई प्लान नहीं आया है. यह पोर्टेबल सैटेलाइट इंटरनेट, स्टैंडर्ड एंटीना डिश इंटरनेट की कम्पेरिजन में 100 डॉलर ज्यादा महंगा है.</p>
<p style="text-align: justify;">स्टारलिंक मिनी के वजन की बात की जाए तो ये 1.13 किलोग्राम है. इसके साथ ही इसकी स्पीड 100 Mbps है जो कि 23 ms की लेंटेसी के साथ आता है.</p>
<p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक, Starlink Mini Dishes को अगले महीने पेश किया जा सकता है. स्टारलिंक के कस्टमर को मिनी रोम सर्विस को शामिल करने का ऑप्शन भी मिलने वाला है. इसमें 50 जीबी डेटा की लिमिट है. अगर कस्टमर्स दोनों सर्विस इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 150 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना होगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="’OpenAI अब Open नहीं रहा…’ मस्क ने ओपनएआई को लेकर क्यों कही ये बात?" href=" target="_blank" rel="noopener">’OpenAI अब Open नहीं रहा…’ मस्क ने ओपनएआई को लेकर क्यों कही ये बात?</a>&nbsp;</strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!