जानिए नॉर्मल कॉल से कितनी अलग है ‘इमर्सिव कॉल’, Nokia की नई टेक्नोलॉजी कितनी असरदार?

- Advertisement -



<p style="text-align: justify;"><strong>World’s First Immersive Voice and Audio Call:</strong> जैसे जैसे टेक्नॉलजी आगे बढ़ रही है, वैसे वैसे मोबाइल फोन कंपनियां भी यूजर्स को खास एक्सपीरियंस देने के लिए नए फीचर्स पर काम कर रही है. इसी कड़ी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से कॉल को लेकर नई कामयाबी हासिल हुई है. नोकिया ने दुनिया की पहली &lsquo;इमर्सिव कॉल&rsquo;कर इतिहास रचा है. यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो फोन पर बात करने के एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल देगा. यह ना सिर्फ आवाज की क्वालिटी को बेहतर करती है बल्कि जब आप कॉल पर दूसरी तरफ बैठे व्यक्ति से बात कर रहे होंगे तो लगेगा कि वह आपका बगल में ही बैठा है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong> नोकिया के सीईओ ने कहा &lsquo;भविष्य की कॉल&rsquo;&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इमर्सिव वॉयस और ऑडियो टेक्नोलॉजी को लेकर इस समय खूब चर्चा हो रही है. इसी क्रम में नोकिया के सीईओ पेक्का लुंडमार्क ने भी इसे &lsquo;भविष्य की कॉल&rsquo; बताया है. ये कॉल आपको 3D साउंड का मजा देती है, जिससे आपको ये लगेगा कि आप जिससे फोन पर बात कर रहे हैं, वो आपके बगल में ही बैठा है. &nbsp;नोकिया टेक्नोलॉजी की प्रेसिडेंट जेनी लुकंडर का कहना है कि लाइव वॉइस कॉलिंग में ये सबसे बड़ी सफलता है, जो यूजर्स की काफी ज्यादा मदद करेगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इमर्सिव कॉल के लिए एक आम हैंडसेट का किया इस्तेमाल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">नोकिया ने 5जी पर इमर्सिव कॉल के लिए एक आम हैंडसेट का इस्तेमाल किया है. कंपनी के मुताबिक, ये टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस कॉल में भी काम आ सकती है, जिससे माहौल के मुताबिक आवाज के बीच फर्क तय किया जाएगा. इस फीचर के आम लोगों तक पहुंचने में कुछ साल का समय लग सकता है. यह फोन यूजर्स के एक्सपीरियंस को काफी बढ़ा देगा. साथी ही साथ यूजर्स इसे आसानी से यूज भी कर सकेंगे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Instagram पर फॉलोअर्स और लाइक्स बढ़ाना चाहते हैं? फॉलो करे ये 4 आसान स्टेप्स&nbsp;" href=" target="_self">Instagram पर फॉलोअर्स और लाइक्स बढ़ाना चाहते हैं? फॉलो करे ये 4 आसान स्टेप्स&nbsp;</a></strong></p>

- Advertisement -

Latest articles

Related articles

error: Content is protected !!