<p style="text-align: justify;"><strong>Google 7 Features for Android Phones: </strong>अगर आप भी एक एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, गूगल ने एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए एक नये अपडेट का ऐलान किया है, जिसके आने के बाद यूजर्स को 7 नये फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं. </p>
<h3 style="text-align: justify;">इन 7 फीचर्स में क्या-क्या है शामिल</h3>
<p style="text-align: justify;">पहला फीचर एडिट मैसेज से जुड़ा है. जिसमें कोई मैसेज भेजने के बाद उसे डिलीट करने का ऑप्शन आपको आसानी से मिल जायेगा. इसके साथ ही यूजर्स 15 मिनट तक के समय के लिए मैसेज को एडिट कर सकेंगे. </p>
<p style="text-align: justify;">दूसरा फीचर इंस्टेट हॉटस्पॉट है. अब यूजर्स जब चाहें अपने एंड्रॉयड टैबलेट को स्मार्टफोन के हॉटस्पॉट से इंस्टेट कनेक्ट कर पाएंगे. इस फीचर में यूजर को सिंगल टैप पर ही कनेक्टिविटी ऑफर मिल जाएगा. इसके साथ ही कनेक्टेड डिवाइस को स्विच करने का ऑप्शन भी मिलने वाला है. </p>
<p style="text-align: justify;">तीसरा फीचर गूगल होम विजिट है. इसमें एंड्रॉयड फोन में यूजर्स फोन की होम स्क्रीन पर इस्तेमाल होने वाले स्मार्ट डिवाइस को आसानी से मैनेज कर सकेंगे. </p>
<p style="text-align: justify;">चौथा फीचर Digital Car Keys है. इसमें आप अपने फोन से ही कार को कंट्रोल कर पाएं और वह कार की चाभी का काम करे. यह विकल्प यूजर्स को नए अपडेट के साथ मिलने जा रहा है. इस फीचर में यूजर्स को अनलॉक करने और स्टार्ट करने का ऑप्शन मिलेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">पांचवां फीचर बेहतर किचन इमोजी है. इस फीचर में यूजर्स जैसे चाहें वैसे अपने फेवरेट इमोजी खुद डिजाइन कर सकते हैं. इसके साथ ही एकसाथ दो इमोजी मिलाकर नए इमोजी बनाए और यूज किए जा सकते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">छठा फीचर स्मार्टवॉच से जुड़ा है, जिसमें आपको गूगल वॉलेट अपडेट के बाद मिलने वाला है. यह ऐप WearOS पावर्ड स्मार्टवॉच का हिस्सा होगा, जिसकी मदद से वियरेबल्स से भी पेमेंट किया जा सकेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">सातवां फीचर स्मार्टवॉच से स्मार्ट डिवाइस कंट्रोल करना है. इस फीचर की सहायता से यूजर्स स्मार्ट होम डिवाइसेज को वॉच से कंट्रोल कर सकते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="खत्म होने वाली है लैपटॉप की बैटरी मगर करना है जरूरी काम? यहां जानें कैसे होगा पॉसिबल" href=" target="_blank" rel="noopener">खत्म होने वाली है लैपटॉप की बैटरी मगर करना है जरूरी काम? यहां जानें कैसे होगा पॉसिबल</a> </strong></p>
बड़ी खुशखबरी! गूगल Android यूजर्स को देगा बड़ा तोहफा, मिलने जा रहे ये 7 फीचर
Related articles
