<p style="text-align: justify;"><strong>How to Check Fake Gadgets:</strong> सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स ट्रेन में लोगों को सैमसंग और ओपो जैसे नामी टेक ब्रांड्स के पावर बैंक बेचते नजर आ रहा है. इस वीडियो में शख्स दावा करता है कि ये पावर बैंक बिल्कुल असली हैं और बड़े काम के हैं. लेकिन कुछ ही देर में शख़्स की पोल खुल जाती है. </p>
<h3 style="text-align: justify;">क्या है पूरा मामला</h3>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, शख़्स जो पावर बैंक बेच रहा था वो पूरी तरह नक़ली थी. शख्स ने जुगाड़ कर ये पावर बैंक बनाया था और उसे 300 रुपये में बेचने की कोशिश कर रहा था. लेकिन ख़रीदने वाले को इसकी पहले ही भनक लग गई और जब उसने पावर बैंक को खोलकर देखा तो हैरान रह गया. शख्स ने जो पावर बैंक तैयार किया था वो मिट्टी से बना था और कुछ तार जोड़कर इसे ऑन करने लायक बना दिया गया था, जिससे वह एक दो बार चल सके. </p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="hi">पावर बैंक में निकली मिट्टी, सावधान रहें सतर्क रहें 🥺 <a href="
— Sankott (@Iamsankot) <a href=" 18, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;">मार्केट में इस तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की बिक्री इस समय बहुत तेज़ी से हो रही है. लोग ब्रांड के नाम पर गैजेट्स ख़रीद तो लेते हैं लेकिन उसकी पहचान नहीं करते. यही वजह है कि दुकानदार आपसे मुंह मांगी क़ीमत मांगता है और जरूरत के हिसाब से आप उसे ले भी लेते हैं.</p>
<h3 style="text-align: justify;">गैजेट्स ख़रीदते समय इन बातों का रखें ध्यान</h3>
<p style="text-align: justify;">1. गैजेट्स खरीदते समय प्रॉडक्ट्स की क्वालिटी चेक करें.</p>
<p style="text-align: justify;">2. ये चेक कर लें कि असली हैं या नक़ली</p>
<p style="text-align: justify;">3. लोकल मार्केट से ब्रांडेड गैजेट्स ख़रीदने से बचें. </p>
<p style="text-align: justify;">4. सस्ते दामों पर मिलने वाले गैजेट्स कम टिकाऊ होते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;">5. सस्ते गैजेट्स ख़रीदते समय ये चेक कर लें कि वो ठीक से काम कर रहा है या नहीं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="Work From Home Scam: वर्क फ्रॉम होम का ऑफर शख्स को पड़ा भारी, गंवा दिए 20 लाख रुपये से ज्यादा" href=" target="_blank" rel="noopener">Work From Home Scam: वर्क फ्रॉम होम का ऑफर शख्स को पड़ा भारी, गंवा दिए 20 लाख रुपये से ज्यादा</a></strong></p>
ब्रांडेड बताकर शख्स बेच रहा था नकली पावर बैंक, चेक करने पर निकली मिट्टी, आप भी हो जाएं अलर्ट
- Advertisement -
- Advertisement -
Related articles