<p style="text-align: justify;"><strong>Top 5 Riding Apps in Summer:</strong> देशभर में इस वक्त भयंकर गर्मी पड़ रही है. चिलचिलाती धूप ने घर से बाहर निकलना दुश्वार कर दिया है. बाहर तो बाहर अब तो घर के अंदर रहकर भी इस भयंकर गर्मी से नहीं बचा जा रहा है. ऐसे में अगर आपको किसी जरूरी काम से घर से बाहर जाना है तो आपको कैब और बाइक की जरूरत पड़ जाती है. अब आपको ये भी पता होना चाहिए कि आप कैसे इन्हें बुक कर सकते हैं. आइए हम आपको कुछ ऐप्स के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप ऑटो, कैब और बाइक आसानी से बुक कर सकते हैं. </p>
<h3 style="text-align: justify;">Ola Cabs</h3>
<p style="text-align: justify;">आपके पास पहला अच्छा ऑप्शन ओला कैब्स ऐप है. यह भारत में टॉप रेटेड टैक्सी बुकिंग ऐप में से एक है. ओला कैब दिल्ली से लेकर मुंबई तक हर बड़े शहर में अपनी सेवा देती है. ओला कैब्स की शुरुआत साल 2010 में की गई थी, जिसके फाउंडर भाविश अग्रवाल और अंकित भाटी थे. भारत में बड़ी तादाद में लोग बाहर जाने के लिए ओला कैब्स का ऐप यूज करते हैं. </p>
<h3 style="text-align: justify;">Uber</h3>
<p style="text-align: justify;">दूसरा ऐप उबर है, जिसे आप भी अच्छे से जानते होंगे. यह ऐप ओला कैब्स का बड़ा कॉम्पेटिटर है. इस ऐप को भी यूजर्स काफी इस्तेमाल करते हैं. इसकी शुरुआत साल 2013 में हुई थी. यह कंपनी दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, पुणे, बैंगलोर समेत बड़े-बड़े शहरों में अपनी सेवाएं प्रदान करती हैं. </p>
<h3 style="text-align: justify;">Rapido Bike Taxi</h3>
<p style="text-align: justify;">तीसरे ऑप्शन की बात की जाए तो ये Rapido Bike Taxi है. यह सेवा साल 2015 में शुरू की गई थी. यह अन्य सभी प्लेटफार्मों से थोड़ा अलग है. रैपिडो की बात की जाए तो यह भारत का पहला ऐसा ऐप है जो कि तेजी से बढ़ने वाला बाइक टैक्सी ऐप है. यह 100 से अधिक शहरों में संचालित होता है. </p>
<h3 style="text-align: justify;">Mega Cabs</h3>
<p style="text-align: justify;">चौथा ऐप मेगा कैब्स है, जो कि टैक्सी सेवा देता है. यह साल 2001 में शुरू किया गया था. यह भारत में तेजी के साथ बढ़ने वाली टैक्सी सेवाओं में से एक है. यह सेवा भी दिल्ली, मुंबई समेत कई बड़े शहरों में अपनी सेवाएं प्रदान करती है. इसके साथ ही कंपनी सस्ती दरों पर आउटस्टेशन सेवाएं भी प्रदान करती है. </p>
<h3 style="text-align: justify;">In Drive </h3>
<p style="text-align: justify;">पांचवां ऐप इन ड्राइव ऐप है जिसकी पॉपुलेरिटी लगातार बढ़ती ही जा रही है. आज के टाइम में इस ऐप को काफी इस्तेमाल किया जा रहा है. दिल्ली समेत कई शहरों में ये ऐप अपनी सेवाएं दे रहा है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="जिस फोन से Meloni ने पीएम मोदी संग ली सेल्फी उस पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, यहां देखें ऑफर" href=" target="_blank" rel="noopener">जिस फोन से Meloni ने पीएम मोदी संग ली सेल्फी उस पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, यहां देखें ऑफर</a> </strong></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलना पड़ रहा भारी? इन 5 ऐप्स से झट से बुक करें कैब और बाइक
Related articles