<p style="text-align: justify;"><strong>Apple New Messaging Service:</strong> आज के समय में इंटरनेट के बिना हमारा एक दिन भी नहीं कट सकता. इंटरनेट ने हमारे ऊपर अपना पूरा दबदबा बनाकर रखा हुआ है. इंटरनेट ने लोगों को अपनी बहुत बुरी आदत लगा दी है. बिना इंटरनेट का यूज किए हुए हम एक फोटो भी किसी को शेयर नहीं कर सकते हैं. इसी चीज को खत्म करने के लिए एप्पल एक ऐसी सर्विस पर काम कर रहा है. जिससे बिना इंटरनेट के आप फोटो, वीडियो और मैसेज किसी को भी भेज सकेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">एप्पल ने अपनी रिच कम्यूनिकेशन सर्विस (RCS)मैसेजिंग का ऐलान किया है. इस मैसेजिंग सर्विस की मदद से आप बिना इंटरनेट के भी फोटो, वीडियो और मैसेज शेयर कर सकेंगे. एप्पल की ये मैसेजिंग सर्विस गूगल और वॉट्सऐप के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. इसकी मदद से एप्पल के iMessage से एंड्रॉइड बेस्ड गूगल के इनबॉक्स में मैसेज भी भेजा जा सकेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसे काम करेगा RCS</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एप्पल की ये सर्विस एक इंटरैक्टिव मैसेजिंग प्रोटोकॉल है. जिसकी वजह से यूजर्स टू वे कम्यूनिकेशन का मजा ले सकेंगे. इसके अलावा यूजर्स पिक्चर और वीडियो तो शेयर करेंगे ही इसके साथ ही में ग्रुप कन्वर्सेशन भी कर पाएंगे. रिच कम्यूनिकेशन सर्विस में ट्रेडिशनल मैसेजिंग की सुविधा के साथ अन्य कई सुविधा मिलेगी.</p>
<p style="text-align: justify;">एप्पल ने 2008 में ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल एसोसिएशन प्रोटोकॉल (GSMA) किया था. इस सुविधा से SMS कम्यूनिकेशन को टेलिकॉम और मोबाइल डिवाइस के बीच कम्यूनिकेट करा जा सकेगा. इसके अलावा फाइल ट्रांसफर, ऑडियो मैसेजिंग, वीडियो शेयर, ग्रुप चैट, एनरिच कॉलिंग, लाइव स्केचिंग, लोकेशन शेयरिंग और भी कई सारी सुविधाओं का लाभ यूनिवर्सल प्रोटोकॉल की मदद से उठा सकेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एंड्रॉइड यूजर्स भी ले सकेंगे सर्विस </strong></p>
<p style="text-align: justify;">एप्पल की इस मैसेजिंग सर्विस का इस्तेमाल आईफोन यूजर्स के अलावा एंड्रॉइड यूजर्स भी कर सकेंगे. एप्पल एंड्रॉयड के लिए भी रोल आउट किया जा रहा है. पहले ये सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए दिया गया था, जहां आईपी मैसेज की मदद से यूजर्स कम्यूनिकेट कर पाते थे. जबकि ब्लू बबल में दिखता था. वहीं एंड्रॉइड में ग्रीन बबल दिखेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="अरे वाह! चैटिंग करना हुआ बेहद आसान, स्मार्ट वॉच में भी चला सकेंगे WhatsApp" href=" target="_self">अरे वाह! चैटिंग करना हुआ बेहद आसान, स्मार्ट वॉच में भी चला सकेंगे WhatsApp</a></strong></p>
Apple लेकर आया अपनी नई मैसेजिंग सर्विस, बिना इंटरनेट के भेज सकेंगे फोटो और वीडियो
Related articles